डीजीपी का बड़ा खुलासा, बताया-कैसे प्रश्न पत्र हुआ लीक और कौन है जिम्मेदार
Ranchi : जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह से प्रश्न पत्र लीक हुआ था. जब सील बंद प्रश्न पत्र ले जाया जा रहा था, तभी गिरिडीह में एक व्यक्ति ने ब्लेड से सील काटकर पेपर निकाल लिया था. इसके बाद उसने प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करायी और उसे वायरल कर दी.
डीजीपी ने यह भी बताया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता (किंगपिन) की गिरफ्तारी हो चुकी है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. इस मामले से जुड़े और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
अनुराग गुप्ता ने बताया कि पुलिस पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. अब तक कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग और गढ़वा जिलों के कई कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की गयी है और करीब 10 लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.