Search

गणेश मित्र मंडल के संस्थापक की मौत के बाद गरमाया मामला, जीटी रोड जाम समेत हजारीबाग की कई खबरें

  • परिजनों ने शव के साथ जीटी रोड किया जाम
  • परिजन बोले- प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर दे दी जान
  • बेटी के फर्द बयान पर 10 बने नामजद
  • कमेटी खेलने का मामला, सदस्यों ने चार दिन पहले रणधीर सिंह के खिलाफ थाने में दिया था आवेदन
Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के चैथी निवासी सह गणेश मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष रणधीर सिंह उर्फ जय शिव की मौत का मामला गरमा गया है. आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ शनिवार की सुबह लगभग एक घंटे जीटी रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर श्यामचंद्र सिंह और थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और समझा-बुझाकर कर जाम हटवाया. उसके बाद गांव के मुक्तिधाम में रणधीर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. परिवार में मृतक की पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. इधर कमेटी के सदस्यों ने चार दिन पहले रणधीर सिंह के विरुद्ध थाने में आवदेन दिया था. चौपारण प्रखंड के चैथी निवासी सह गणेश मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने 15 सितंबर को दोपहर बाद जहर खाकर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली थी. इस संबंध में मृतक की पुत्री सिंह के फर्द बयान पर चौपारण थाना कांड संख्या 375/23 में धारा 306/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/3-48.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जानिए पूरी कहानी, थाना प्रभारी की जुबानी

इस संबंध में थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि मृतक रणधीर सिंह की पुत्री महिमा सिंह के दिए गए फर्दब्यान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें 10 लोगों पर अपने पिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन में लिखा गया है कि उनके पिता 2015 से कमेटी खेलते थे. इसमें 20 सदस्य थे, जो आपस में पैसे जमा करते थे. कोरोना काल में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पैसा जमा नहीं कर पाए. जो लोग कमेटी में थे उन लोगों ने भी पैसे जमा नहीं किए. इस कारण कमेटी में पैसे का हिसाब गड़बड़ हो गया. उसके बाद से सभी सदस्य उनके पिता पर पैसे जमा करने का दबाव बनाने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति कमेटी के सदस्यों को भड़काकर उनके पिता पर पैसे जमा करने का काफी दबाव बनाने लगा. उनके पिता जिम्मेवारी समझते हुए रुपए जमा कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि जमीन बेचकर रुपए लौटा देंगे. परंतु कई सदस्य पिछले 10-15 दिन से उनके घर पर आकर लगातार दबाव बना रहे थे. उसी प्रताड़ना में उन्होंने जान दे दी. उनके पास सल्फास का पैकेट पड़ा मिला. उसे देखते ही पिता को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण ले गए. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग लाया गया. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पत्रकारों ने एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/7-27.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चौपारण प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पर थाने में हुई प्राथमिकी पर बरही एवं स्थानीय पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए एसडीपीओ से शनिवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एसडीपीओ को बताया कि चिटफंड कर व्यवसायियों के लाखों रुपए गबन करने के मामले में आरोपी रणधीर सिंह के खिलाफ चौपारण थाने में दिए आवेदन के आधार पर खबर लगाई गई थी. खबर के दो दिन बाद आरोपी ने विषपान कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आठ व्यवसायियों के साथ पत्रकार मुकेश पर भी प्राथमिकी दर्ज करा दी. एसडीपीओ ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि निष्पक्ष जांच होगी. किसी निर्दोष पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी.

एक ही रात शहर की तीन दुकानों में चोरी, एक वारदात सीसीटीवी में कैद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/2-56.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग शहर के सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड में स्थित तीन दुकानों में शुक्रवार की रात चोरी हो गई. चोरों ने तीनों दुकानों का कॉर्केट शीट उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोर लाखों रुपए के सामान ले उड़े. सुनील खंडेलवाल के खंडेलवाल हैंडलूम, आकर्षक जनरल स्टोर जिसके संचालक अमित खंडेलवाल और सुरेश कुमार जैन के विकास भंडार में चोरी की गई है. सुनील और अमित खंडेलवाल ने बताया कि गल्ले में रखे हजार रुपए के आसपास चोर ले गए. दुकान में लगे सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर कैद हो गई है. आरोपी कपड़ा से चेहरे को ढककर आए थे. चोरी के दौरान जब चोरों की नजर सीसीटीवी पर पड़ी, तो दुकान से ही कैंची निकालकर सीसीटीवी के तार को काट दिया. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-bagmati-boat-accident-case-5-bodies-recovered-so-far-search-for-7/">बिहारः

बागमती नाव हादसा मामला, अबतक 5 शव बरामद, 7 की तलाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp