Search

मौलाना गुलाम रसूल बलयावी बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त, हिदायतुल्लाह खान ने बधाई दी

Ranchi :  झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने इदारा शरिया के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना गुलाम रसूल बलयावी को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Uploaded Image

उन्होंने कहा कि हजरत मौलाना गुलाम रसूल बलयावी के नेतृत्व में बिहार में अल्पसंख्यकों के ज्वलंत मुद्दों का समाधान किया जायेगा.

अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास, राजनीतिक विकास और आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

कहा कि मौलाना के नेतृत्व में इदारा शरिया द्वारा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सम्मेलन आयोजित कर जनता, खासकर मुसलमानों में जागरूकता पैदा करने का जो प्रयास किया गया, वह सराहनीय है.

 हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि तहरीक बैदारी सम्मेलन के माध्यम से मुसलमानों को दहेज के अभिशाप, समाज सुधार, शिक्षा पर जोर आदि के प्रति जागरूक किया गया.

मौलाना गुलाम रसूल बलयावी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है. राज्यसभा सदस्य के रूप में वे मुसलमानों के कल्याण के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और आर्थिक विकास के प्रति चिंतित रहे.

और अब उन्हें बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. निश्चित रूप से बिहार के अल्पसंख्यकों का विकास संभव होगा.

मौलाना के नेतृत्व में शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp