Port Louis : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज मंगलवार को पीएम मोदी को पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में देश का सर्वोच्च सम्मान द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन देने की घोषणा की. बता दें कि पीएम मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गये हैं.
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस आये हुए हैं. खबर है कि उन्होंने यहां मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की. उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को कई उपहार दिये. उपहारों में महाकुंभ से संगम का जल और सुपर फूड मखाना भी शामिल है. पीएम मोदी ने गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी भेंट की है.
राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल के साथ अच्छी मुलाकात हुई
मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया… राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल के साथ अच्छी मुलाकात हुई. वे भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं. पीएम ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया.
पीएम ने मॉरीशस के स्टेट हाउस में बने आयुर्वेदिक गार्डन की सराहना की
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने मॉरीशस के स्टेट हाउस में बने आयुर्वेदिक गार्डन की सराहना की. लिखा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि मॉरीशस में आयुर्वेद की लोकप्रियता बढ़ रही है. राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और मैं आयुर्वेदिक गार्डन गये, जिससे मुझे इसे प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला.
मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे में अपने ही लोगों के बीच हूं. कहा कि भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है. मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे. मैं आपके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं.
मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी वीना रामगुलाम को ओसीआई कार्ड प्रदान किया
पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मौजूदगी दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाये गये. मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी वीना रामगुलाम को ओसीआई कार्ड प्रदान किया. रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन की घोषणा की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3