Lagatardesk : सनम तेरी कसम की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ निकाह कर लिया है.कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर इसकी जानकारी दी.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -और जिंदगी के इस भाग-दौड़ के बीच में मैंने तुम्हें पा ही लिया. बिस्मिल्लाह 5.2.25. इसके बाद मावरा ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निकाह के खूबसूरत पलों को दिखाया गया है.
View this post on Instagram
“>
मावरा ने अपने निकाह के लिए ग्रीन कलर की वेडिंग आउटफिट कैरी किया था.जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके आउटफिट पर ब्लू और पिंक कलर के हैवी वर्क थे.तो वहीं अमीर गिलानी ने अपने निकाह के लिए ऑल ब्लैक लुक रखा उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा और स्टोल पहना हुआ था
सेलेब्स ने मावरा को दी बधाइयां
शेयर किये तस्वीरों पर अब फैंस जमकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने मावरा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी है. मौनी रॉय ने कमेंट सेक्शन में एक नोट के साथ लिखा है, ‘हार्दिक बधाई. आप दोनों के लिए आगे का सफर सुखद और सार्थक हो. शुभकामनाएं’.