Search

नशा के खिलाफ बीते 10 साल की तुलना में पिछले साल हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी और मामले दर्ज

Ranchi : झारखंड पुलिस ने नशा के खिलाफ पूरे राज्य में स्पेशल अभियान चला रही है. पिछले दस सालों की तुलना में साल 2020 में झारखंड पुलिस और एनसीबी ने नशा कारोबार से संबंधित ज्यादा मामले दर्ज किये है. और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को भी सबसे अधिक गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-27-ljp-leaders-quit-the-party-preparations-for-going-to-nda/18784/">बिहार

: लोजपा के 27 नेताओं ने पार्टी का छोड़ा दामन, एनडीए में जाने की हो रही तैयारी

पूरे राज्य में 1730 मामले दर्ज हुए है

पिछले दस साल के दौरान नशा कारोबार से संबंधित पूरे राज्य में 1730 मामले दर्ज हुए है. जबकि 2217 लोग गिरफ्तार भी हुए है. सबसे अधिक साल 2020 में 341 केस दर्ज और 462 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-decline-nifty-14422-level/18780/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार,Nifty 14422 के स्तर पर

देंखे किस साल कितने मामले आये और गिरफ्तारी हुई

बीते दस साल की तुलना में वर्ष 2020 में झारखंड पुलिस और एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए सबसे अधिक गिरफ्तारी और मामले दर्ज किये है. नशा कारोबार के खिलाफ़ मामले दर्ज होने की बात की जाये. तो

साल

मामले

2011 79
2012 133
2013 130
2014 78
2015 148
2016 142
2017 186
2018 237
2019 256
2020 नवंबर तक 341
मामले दर्ज हुए है. जबकि गिरफ्तारी की बात की जाए तो

साल

गिरफ्तारी

2011 107
2012 228
2013 202
2014 98
2015 172
2016 164
2017 165
2018 301
2019 318
2020 नवंबर तक 462
नशा कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/the-32nd-national-road-safety-month-will-be-celebrated-from-january-18-to-february-17/18781/">धनबाद

: 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जायेगा

नशा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पूरे राज्य में चल रहा है अभियान

नशा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक सितंबर से राज्य के सभी 24 जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी बंद नहीं होगा बल्कि आगे भी जारी रहेगा. पूरे अभियान पर डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों की टीम पैनी नजर रख रही है. इसे भी पढ़ें - उत्तर">https://lagatar.in/death-of-ward-boy-who-took-corona-vaccine-in-uttar-pradesh-was-vaccinated-24-hours-ago/18773/">उत्तर

प्रदेश में कोरोना टीका लेने वाले वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लिया था वैक्सीन

आगे भी चलता रहेगा अभियान- डीजीपी

इन सबके बीच डीजीपी एमवी राव नशा के अवैध कारोबारियों व इनके खिलाफ कार्रवाई में कोताही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रहे. यह आगे भी जारी रहेगा. वहीं अब गुप्त सूचना पर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बनायी गयी विशेष धावा दल संबंधित जिला के एसपी या किसी अन्य अधिकारियों को बताये सीधे उनके क्षेत्र में छापेमारी करेगी. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/schools-to-open-in-delhi-and-rajasthan-from-today-corona-guideline-will-be-taken-care-of/18769/">दिल्ली

और राजस्थान में आज से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का रखा जायेगा ध्यान

अवैध शराब निर्माण होगी तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदार की होगी

राज्य पुलिस के द्वारा अभियान चलाये जाने के बाद यदि किसी इलाके में अवैध शराब का निर्माण या ड्रग्स की बिक्री होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदारों की होगी. इसे भी पढ़ें - पद्म">https://lagatar.in/pm-modi-mourns-the-death-of-ustad-ghulam-mustafa-khan/18760/">पद्म

विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Follow us on WhatsApp