Ranchi : रांची के वार्ड 39 (Ward 39) के पार्षद वेद प्रकाश (Ved Prakash) पर बैंक्वेट हॉल में हंगामा करने व तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. वेद प्रदाश और उनके सहयोगियों के खिलाफ धुर्वा थाने (Dhurva Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन वेद प्रकाश को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. वार्ड पार्षद की गतिविधियों और कॉल की ट्रेसिंग (Call tracing) कर उनके लोकेशन (Location) का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि बीते चार अक्टूबर से पहले वेद प्रकाश और उनके सहयोगियों ने धुर्वा स्थित मांटेसरी के पास अवस्थित मे-फेयर बैंक्वेट हाल (May-Fair Banquet Hall) के संचालकों के साथ शराब और सिगरेट पीने को लेकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की.
इसे भी पढ़ें – बिहार : मटिहानी व शाम्हो के बीच गंगा पर बनेगा एक और पुल, झारखंड से घटेगी दूरी
कोर्ट ने पार्षद की सदस्यता बहाल की थी
गौरतलब है कि रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अयोग्य घोषित करते हुए पद से मुक्त कर दिया गया था. जिसके बाद वेद प्रकाश ने झारखंड सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने न्यायादेश के बाद इनकी पार्षद की सदस्यता बहाल की गयी थी. सदस्यता फिर से बहाल होने के बाद वेद प्रकाश सरकार पर कोर्ट के फैसले को दिखा कर खुद को सरकार पर भारी बताने में लग गये है.
वेद प्रकाश पर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज है
धुर्वा थाने से मिली रिपोर्ट के अनुसार वेद प्रकाश पर कई तरह के आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज है. जानकारी के अनुसार मे-फेयर बैंक्वेट हॉल में संचालित कोको चिल्ली रेस्टोरेंट (Coco Chilli Restaurant) में शराब व सिगरेट पीने से मना करने पर पूरा हंगामा किया था. इसकी सूचना मे-फेयर बैंक्वेट हाल के संचालक कुणाल आजमानी ने एसएसपी किशोर कौशल (SSP Kishor Kaushal) व धुर्वा थाना को दी़ थी. सूचना के बाद धुर्वा पुलिस वहां पहुंची, लेकिन सभी लोग जा चुके थे.
इसे भी पढ़ें – रांची में चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, आज पहुंच रहे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी
रेस्टोरेंट के बाहर लगे बोर्ड को भी तोड़ा
मैनेजर सुमित ने जब मना किया तो उनलोगों ने बाहर गाड़ी में शराब पी. उसके बाद फिर से रेस्टोरेंट में आये और बैठकर सिगरेट पीने लगे. सिगरेट पीने से मना करने पर सभी लोग भड़क गये. मैनेजर के साथ बदसलूकी की और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की. रेस्टोरेंट के बाहर लगे बोर्ड को भी तोड़ दिया. संचालक कुणाल आजमानी के ने बताया कि पार्षद अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां शराब पीने का प्रयास किया. कुणाल आजमानी ने के अनुसार बैंक्वेट हॉल का टेंडर (Tender) निकला था. वेद प्रकाश ने भी टेंडर भरा था, लेकिन रेस्टोरेंट उनके नाम पर हुआ. उसी समय से पार्षद को खुन्नस है. उन्होंने एसएसपी को बताया है कि धुर्वा थाना में पार्षद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. कुणाल आजमानी ने वार्ड पार्षद वेद प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : चंदवा में दर्जनों वाहनों से लूटपाट, झामुमो नेता की गाड़ी पर हमला
Leave a Reply