Search

जायसवाल और शिवम की पारी से भारत यशस्वी भव:

भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से 26 बॉल शेष रहते हरा दिया.

Sports Desk : भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से आसानी से हरा दिया. 173 रनों के लक्ष्य को भारत ने 26 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया. यशस्वी ने 27 और शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यशस्वी जायसवाल 34 बॉल में 68 रन बनाकर आउट हुये. वहीं शिवम दुबे ने 32 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. और टीम को जीताकर नाबाद लौटे. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम ने 172 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. मगर शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की पारी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया. दोनों की पारी के दम पर टीम इंडिया 26 बॉल पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप रहे. वह लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए. पहले मैच में वो 2 बॉल खेलकर रनआउट हुए थे. इस बार पहली ही बॉल पर गोल्डन डक के साथ क्लीन बोल्ड हुए. हालांकि विराट कोहली ने एक अच्छी पारी खेली. कोहली ने 16 बॉल में 29 रन बनाये. वहीं रिंकू सिंह नाबाद 9 रन बनाये. विकेटकीपर जितेश शर्मा 2 बॉल में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अफगानिस्तान की तरफ से करीम जनत को 2, नवीन-उल-हक़ और फजलहक फारूकी को 1-1 विकेट मिला.

अर्शदीप, अक्षर और बिश्नोई ने की शानदार गेंदबाजी 

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह को 3 विकेट मिला. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट, वहीं शिवम दुबे को एक विकेट मिला. मुकेश कुमार आज कमाल नहीं कर पाये. मुकेश ने दो ओवर में 21 रन दिये. मगर एक भी विकेट नहीं ले सके. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन गुलबदीन नैब ने बनाये. नैब से 35 बॉल में 4 छक्का और 5 चौका की मदद से 57 रन बनाये. इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरान 23, करीम जनत 20, मुजीब उर रहमान 21 और गुरबाज ने 14 रन बनाये. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp