Search

बड़ा उम्मीद व भरोसा भले न जगाती हो, मगर यह तस्वीर राजनीति की सुखद तस्वीरों में है

Kanupriya हर विपक्षी दल जब सत्ता में नहीं होता तो जनता की बात करता ही है. भाजपा के लोग और उनके समर्थक जो आज महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल-गैस की कीमतों के चरम पर भी मुंह में दही जमाए बैठे हैं और उस शेर को पाल रहे हैं, जो पहले ही सटोरियों और कारोबारियों ने पाल रखा है, वो भी जब सत्ता में नहीं थे रसोई गैस, पैट्रोल, डीज़ल, महंगाई पर धरना देते थे. जनता के सरोकार सत्ता की सीढ़ी होते हैं, वो अलग बात है कि सत्ता पर पहुंचते ही सबसे पहले उस सीढ़ी को लात मारी जाती है, मानो कभी तख़्त से उतरेंगे ही नहीं और दोबारा चढ़ने के लिये उसकी जरूरत ही नहीं होगी. वर्तमान में तो बीजेपी का ये विश्वास इतना प्रबल है कि वो जन सरोकार की घोषणा तक अपने चुनाव घोषणा पत्र में नहीं करती. उनको भरोसा है उनकी नैया राम जी पार लगाते रहेंगे. माया की ज़रूरत मायापतियों के यहां हाथ बांधे खड़े रहने और धोखा देने से पूरी होती रहेगी. जनता का मन और वोट गोदी मीडिया और फ़ेंक प्रोपेगैंडा से सधता रहेगा. जो कांग्रेस आज किसान बिलों का विरोध कर रही है, निजीकरण का फ्लड गेट उसी ने खोला था. मोदी जी ने उसी गेट से सब कुछ बेचा है. मगर ये सच है कि कांग्रेस के पास इतनी बेशर्मी का 56 इंच नहीं है कि जिस तरह के किसान क़ानून मोदी ने जिस तरह पास किये हैं, कांग्रेस कर लेती. शायद इसीलिये उसे हटाकर कारोबारियों के दरबार में साष्टांग प्रणाम करने वाले शासक को लाया गया. कांग्रेस में अब भी अपनी इज़्ज़त की परवाह और जनता का लिहाज बाक़ी है. वो अब भी गरिमा का मतलब समझती है. मूर्खता पर शर्मिन्दा होती है. पदों के सम्मान को बनाए रखती है और जनता को गले लगाने की ज़रूरत समझती है. ग़नीमत है. उम्मीद है कि आज की विपक्षी पार्टियां, अगर कभी सत्ता में आईं, तो सिर्फ नाम और चेहरा ही नहीं, अपनी नीतियां भी वर्तमान सत्ता पार्टी से अलग रखने में क़ामयाब होंगी. अगर जनता को नीतियों में अंतर नहीं दिखा, तो ज़ाहिर है वो अपने धर्म और जाति को ही अपने वोट का आधार बनाएगी. यह तस्वीर राजनीति की सुखद तस्वीरों में है, यह कोई बड़ा उम्मीद और भरोसा भले न जगाती हो, मगर इतनी राहत ज़रूर देती है कि इस तरह की राजनीति के दिन अभी पूरी तरह से लदे नहीं हैं. डिस्क्लेमरः यह लेख, लेखक के फेसबुक वॉल से लिया गया है और ये इनके निजी विचार हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp