Search

यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियां व समृद्धि लाए : कोडरमा SDM

Koderma: होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कोडरमा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण और आमजनों की सुविधा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी की विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्ति गई है. उन्होंने कहा कि जिले की विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसे भी पढ़ें-   शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…   

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी

SDM ने कहा कि किसी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियां एवं सुख-समृद्धि लाए. सभी लोग इस त्यौहार को अच्छे से मनाएं. उन्होंने कहा कि दोनों त्यौहार एक साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि सभी लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ अपना त्यैहार मनाएं. कोविड संक्रमण के प्रभाव से अभी हमलोग बाहर हुए हैं. तीसरी लहर के बाद संक्रमण के मामले और कम हुए हैं. पुनः सभी लोगों को कोविड प्रोटोकोल पर ध्यान देना होगा. इससे कोरोना वायरस का फैलाव आगे नहीं होगा. हमलोग जानमाल एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख पाएंगे. मौके पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp