Search

मयंक सिंह और राहुल सिंह करेंगे अमन साहू गिरोह का संचालन, सोशल मीडिया पर जारी की प्रेस विज्ञप्ति

Ranchi :   गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद अब मयंक सिंह और राहुल सिंह उसके गिरोह का संचालन करेंगे. इस संबंध में अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब गैंग का संचालन मयंक सिंह और राहुल सिंह करेंगे. गैंग से जुड़े सभी लोगों और बॉस अमन साहू से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोगों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है. बॉस अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका साथ हमेशा हमारे साथ और हमारे ऊपर बना रहेगा. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमन साहू का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थी. उसके ठीक उल्टा अब हमलोग उनके कारण और भी दिव्य, गंभीर और शक्तिशाली बन गये हैं. हमें अपने भाई अमन साहू पर गर्व है कि उसने जीते जी पूरे तंत्र को हिला रखा था. इस बात का भी गर्व है कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी विरोधियों को हमारे भाई को साजिश रचकर मारना पड़ा.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-8-8.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1023946" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-8-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

एनकाउंटर में मारा गया अमन साहू

रायपुर से गैंगस्टर अमन साहू को रांची के होटवार जेल ले जा रही थी. इसी दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास 11 मार्च की सुबह कुछ अपराधियों ने गाड़ी पर हमला किया और अमन साहू को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान अमन साहू मारा गया. एफआईआर के अनुसार, एटीएस को 38 राउंड गोलियां चलानी पड़ीं. इस दौरान उनका एक जवान भी घायल हो गया.

अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने का मिला था आदेश

एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने एफआईआर में बताया कि अभियुक्त अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने का आदेश मिला था. इसी क्रम में 9 मार्च को सुबह 11:00 बजे एटीएस की टीम रांची के धुर्वा कैंप से रायपुर के लिए रवाना हुई. 10 मार्च को रात 8:30 बजे रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साहू को एटीएस को सौंपा गया. अमन साहू को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया गया था और दो गाड़ियां आगे-पीछे स्कॉट कर रही थीं. पूरी टीम रायपुर, अंबिकापुर, रामानुजगंज और रमकंडा होते हुए रांची आ रही थी. जब 11 मार्च को एटीएस की टीम पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास पहुंची, तो 6-7 अज्ञात अपराधियों ने पूर्व दिशा की तरफ से उनकी गाड़ी पर बम से हमला किया. इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की. हमलावरों का इरादा हथियार छीनने और सभी की जान लेने का था. इस बीच जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp