Ranchi : झारखंड में सक्रिय अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर बिहार के सांसद को धमकी दी है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से सांसद पप्पू यादव को 26 अक्टूबर को यह धमकी दी गयी है .सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट में कहा गया है कि… जैसे कि कुछ समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद-पप्पू यादव (राजेश रंजन) के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा ब्यान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अपनी औक़ात में रहकर चुपचाप राजनीति करने में ध्यान दो, ज्यादा इधर – उधर तीन पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे.
मयंक सिंह बना पुलिस के लिए चुनौती
झारखंड में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. लेकिन इन दिनों अन्य गिरोह की तुलना में अमन साहू गिरोह का उत्पात बढ़ा है. खासकर यह गिरोह राज्य के लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और रांची के कोयलांचल क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. इस गिरोह द्वारा घटनाओ को अंजाम देने के बाद मयंक सिंह नाम का व्यक्ति घटना की जिम्मेवारी भी लेता है. अमन साहू के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साहू जेल से ही अपना गिरोह चला रहा है. जानकारी के मुताबिक, मयंक इन दिनों मलेशिया में बैठकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.