Search

अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव को दी धमकी

Ranchi :  झारखंड में सक्रिय अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है. मयंक सिंह ने फेसबुक अकाउंट (मयंक सिंह नाम से) पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जनता हमेशा चुनाव करती है, इसबार आप चुनाव करो कि सुधरना है या रेस्ट इन पीस होकर ही मानेंगे. अपने ही लोगों से सेटिंग कराकर खुद को धमकी दिलाकर लॉरेंस बिश्नोई का नाम उछाल कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना छोड़िये.अभी भी टाइम है आपके पास- लॉरेंस भाई से पब्लिकली सार्वजनिक तरीके से माफी मांग कर अपनी बचकानी गलती को सुधार लीजिए. आपसे गैंग की कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. आप आये दिन बयानबाजी करते रहते हैं, जो कि आपका राजनीतिक मामला है,  गैंग को उससे कोई लेना-देना नहीं है. पर आप याद रखें कि लॉरेंस बिश्नोई कोई (दियारा बिहार) का गैंग नहीं है, यह ग्लोबल इंटरनेशन गैंग हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-6.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-985492" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp