Ranchi: अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना का जिम्मा लिया है. मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूं. विपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी. पूरे झारखंड में बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी – पेटी को कॉट्रैक्टर, सब कॉन्ट्रैक्टर और ट्रांसपोर्टर को चेतावनी है कि बिपिन मिश्रा का काम बंद करो. किसी भी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे मिश्रा… ??? गौरतलब है कि अज्ञात अपराधियों ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मार दी.
यह घटना शुक्रवार को बरियातू थाना क्षेत्र में स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास हुई है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा विपिन मिश्रा को मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें –रांचीः कोल ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मारी, हालत गंभीर
पांच साल पहले भी अमन साहू ने रची थी हत्या की साजिश
साल 2020 में भी अमन साहू ने लेवी के लिए विपिन मिश्रा समेत तीन कारोबारी के हत्या की साजिश रची थी. चुटिया स्थित पावर हाउस के समीप एक घर में जुटे पांच शूटरों ने पुलिस पूछताछ में उन तीन कोयला व्यवसायियों के नाम बताए हैं, जिन्हें मारने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी थी.
गिरफ्तार शूटर अभिजीत कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह ने बताया था, कि अमन साव ने कोयला कारोबारी विष्णु अग्रवाल, राजेंद्र साव और विपिन मिश्रा की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. इन तीनों की हत्या करने के बाद अमन साव ने एक अन्य कोयला व्यवसायी का नाम बताने को कहा था.
इसे भी पढ़ें –राम कृपाल कंस्ट्रक्शन ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की अनुमति के बिना लगा दिया हॉट मिक्स प्लांट, कार्रवाई की अनुशंसा