टी20 मैच: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया
सुजीत सिन्हा के नाम पर मांग रहा रंगदारी
कोयला कारोबारियों व ठेकेदारों को रंगदारी के लिए धमकी देने वाले सुजीत सिन्हा गिरोह का गुर्गा मयंक सिंह चार जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और लातेहार के कोयला व्यवसायी व ठेकेदारों को मयंक सिंह रंगदारी के लिए धमकी दे चुका है. मयंक सिंह कोयला व्यवासियों व ठेकेदारों को व्हाट्सएप के जरिए धमकी दे रहा है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-there-are-chances-of-change-in-the-weather-clouds-may-prevail-heat-will-prevail-during-the-day/39316/">आजबदल सकता है मौसम, छा सकते हैं बादल, दिन में रहेगी गर्मी
हरियाणा का रहने वाला है मयंक सिंह
मयंक सिंह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. उसके गिरोह मे कई अत्याधुनिक हथियार है. वह सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करता है. अमन साहू के जेल जाने के बाद मयंक सिंह को गिरोह का कमान मिला है. हाल ही में लातेहार पुलिस ने मयंक सिंह और उसके एक अन्य सहयोगी शाहरूख की तस्वीर जारी की थी.साथ ही सूचना देने वाले को एक लाख रुपया इनाम देने की भी घोषणा की है. गौरतलब है कि सुजीत सिन्हा गिरोह के मयंक सिन्हा के द्वारा राज्य के कोयला कारोबारी और अन्य कारोबारियों को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके रंगदारी की मांग की जा रही है. इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें -स्पेशल">https://lagatar.in/the-special-branch-suspended-the-officer-stating-that-the-man-of-cm-house-was-gathering-in-the-sadar-hospital/39311/">स्पेशलब्रांच ने दारोगा को किया निलंबित, सीएम हाउस का आदमी बताकर सदर अस्पताल में जमा रहा था धौंस
सुजीत सिन्हा गिरोह का मयंक सिंह लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
मांग रहा है रंगदारी
सुजीत सिन्हा गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधी मयंक सिंह लातेहार, पलामू,रांची,रामगढ़, हजारीबाग और धनबाद समेत कई अन्य जिलों के कारोबारियों को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके रंगदारी मांगता था. इसके अलावा लेटर के माध्यम से भी रंगदारी मांग रहा है. कई बार मयंक सिंह कई अत्याधुनिक हथियार के साथ वीडियो बनवाकर भी कोयला कारोबारी समेत अन्य कारोबारियों को धमकी देने का काम कर रहा है. इस वजह से कारोबारियों में सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य मयंक सिंह के नाम का खौफ फैल गया है. सुजीत के नाम पर जितने भी कारोबारियों से रंगदारी मांगी गयी है. उसे फोन करने वाला और लेटर देने वाला खुद को मयंक सिंह बताता है. सुजीत सिन्हा जेल के अंदर और मयंक सिंह जेल के बाहर रहकर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-attempted-rape-of-widow-five-people-accused-in-village/39304/">कोडरमा:विधवा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गांव के ही पांच लोगों पर लगा आरोप
Leave a Comment