Medininagar: डीसी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित मईया बाबू निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है. पिछले 30 जून को राज्यस्तरीय जांच टीम ने उक्त अस्पताल का निरीक्षण किया था और अस्पताल के संचालन में कई खामियां पाईं थीं. डीसी ने भी इस निजी नर्सिंग होम में नियम को ताक पर रखकर मरीज का इलाज और सर्जरी होने की शिकायत पर अस्पताल संचालक डॉ. कादिर परवेज के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस का एक भी जवाब नहीं मिलने पर डीसी के निर्देश पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया. अस्पताल सील करने के दौरान मरीज को बाहर निकाल कर उन्हें सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. बता दें कि इस अस्पताल के संचालक डॉ कादिर परवेज जाने माने सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने इसी अस्पताल में कई कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है.
इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-stop-drug-trade-increase-night-patrolling-sp/">साहिबगंज: नशा करोबार पर रोक लगाएं, रात्रि गश्ती बढ़ाएं- एसपी [wpse_comments_template]
Leave a Comment