Lagatar Desk
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारत डोजो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने शुक्रवार को कहा कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक मजाक है. खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरुवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जो इस साल की शुरुआत में निकाली गयी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय का है. वीडियो में वह कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत डोजो यात्रा शुरू होने जा रही है.
1. पेट भरे लोगों के लिए दोजा व अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इंकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि के त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने हेतु दिन-रात कमरतोड़ मेहनत को मजबूर हैं। ’भारत डोजो यात्रा’ क्या उनका उपहास नहीं? 1/3
— Mayawati (@Mayawati) August 30, 2024
मायावती ने इसको लेकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए एक्स’पर पोस्ट किया, पेट भरे लोगों के लिए डोजो और अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इनकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि से त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने के लिए दिन रात कमर तोड़ मेहनत को मजबूर हैं. क्या भारत डोजो यात्रा उनका उपहास नहीं?
डोजो मार्शल आर्ट के लिए प्रशिक्षण कक्ष या स्कूल को कहा जाता है : डोजो आमतौर पर मार्शल आर्ट के लिए एक प्रशिक्षण कक्ष या स्कूल को कहा जाता है. मायावती ने लिखा, केंद्र और राज्य सरकारें देश के करोड़ों गरीब और मेहनतकश लोगों को सही एवं सम्मानपूर्वक रोजी-रोजी की व्यवस्था कर पाने में अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए उनसे भूखे पेट भजन कराते रहना चाहती हैं, लेकिन विपक्षी कांग्रेस का भी वैसा ही जनविरोधी रवैया जनता को कैसे गंवारा संभव है?
खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पोस्ट में लिखा, कांग्रेस और इनके इंडी गठबंधन ने आरक्षण एवं संविधान बचाने के नाम पर एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना मतलब निकल जाने पर उनके भूख और तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है जो अब और नहीं होने दिया जायेगा.
अखिलेश ने लाल टोपी वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित आपत्तिजनक बयान के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि रंग अच्छा बुरा नहीं होता, नजरिया अच्छा बुरा होता है. योगी ने गुरुवार को कानपुर में एक जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था, इनकी टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं और इनका इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है. अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,जनता की संसद का प्रश्नकाल. प्रश्न-लाल और काले रंग को देखकर भड़कने के क्या क्या कारण हो सकते हैं? अखिलेश ने लिखा, लाल रंग मिलन का प्रतीक होता है. जिनके जीवन में प्रेम-मिलन, मेल-मिलाप का अभाव होता है, वे अक्सर इस रंग के प्रति दुर्भावना रखते हैं.यह मनोवैज्ञानिक मिथक प्रचलित है कि शक्तिशाली सांड भी लाल रंग देखकर भड़कता है.
लद्दाख में अगले मा क्लाइमेट फुटबॉल टूर्नामेंट कप का आयोजन : लद्दाख में क्लाइमेट कप के दूसरे संस्करण के आयोजन के लिए प्रशासनिक निकाय एक साथ आये हैं. इस दौरान समुद्र तल से 11,000 फुट ऊंचाई पर बने मैदानों पर फुटबाल टूर्नामेंट होंगे. क्लाइमेट कप’ को दुनिया के सबसे कम कार्बन उत्सर्जन वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक माना जाता है. लद्दाख फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव सेरिंग आंगमो ने बताया कि यह टूर्नामेंट जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद का एक प्रमुख आयोजन बन गया है.
आंगमो ने कहा, ‘लद्दाख के क्लाइमेंट कप में भाग लेने के वास्ते सितंबर में एक सप्ताह के लिए छह टीम यहां आयेंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्लाइमेट कप दुनिया के सबसे कम कार्बन उत्सर्जन वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है, जहां प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं होता. उन्होंने कहा कि टीम को लाने ले जाने के लिए बैटरी से चलने वाली बस का उपयोग किया जाता है.
इजराइल ने चिकित्सकीय सामग्री लेकर जा रहे काफिले को निशाना बनाया : इजराइल ने एक मिसाइल हमले में गाजा पट्टी में एक अस्पताल में चिकित्सकीय सामग्री और ईंधन ले जा रहे एक काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में स्थानीय परिवहन कंपनी के कई लोगों की मौत हो ग/r. एक सहायता समूह ने यह जानकारी दी. हालांकि, इजराइल ने सबूत के बिना दावा किया कि बंदूकधारियों द्वारा काफिले पर कब्जा किये जाने के बाद उसने हमला किया. फलस्तीन क्षेत्र के लिए सहायता समूह ‘एएनईआरए’ की निदेशक सांद्रा रशीद ने कहा कि इस हमले में एक परिवहन कंपनी में कार्यरत कई लोग मारे गए, जिसके वाहनों में सहायता समूह रफह में अमीरात रेड क्रिसेंट अस्पताल के लिए सामग्री ले जा रहे थे. यह हमला गुरुवार को गाजा पट्टी में सलाह अल-दीन रोड पर हुआ और काफिले के पहले वाहन को निशाना बनाया गया.
मोदी जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से शुरू हो रहे जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. समारोह का आयोजन उच्चतम न्यायालय कर रहा है. उच्चतम न्यायालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे. उद्घाटन समारोह में कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे.
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सितंबर को समापन भाषण देंगी और उच्चतम न्यायालय के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी करेंगी. बयान में कहा गया है, ‘भारत के प्रधान न्यायाधीश के मार्गदर्शन में ‘जिला न्यायपालिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ में दो दिनों तक आयोजित किए जाने वाले छह सत्र शामिल होंगे. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला न्यायपालिका के 800 से अधिक प्रतिभागी इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेंगे.
अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया : सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी की सरकार द्वारा की गयी गलतियों के लिए धार्मिक कदाचार का दोषी तनखैया करार दिया. पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बादल जब उपमुख्यमंत्री और शिअद अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ऐसे फैसले किये, जिनसे पार्टी प्रभावित हुई और सिखों के हितों को नुकसान पहुंचा. जत्थेदार ने कहा कि जब तक बादल श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में अकाल तख्त के समक्ष उपस्थित होकर अपनी गलतियों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें तनखैया घोषित किया जाता है.
ममता ने मोदी को फिर एक पत्र लिखा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखकर बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए कड़े केंद्रीय कानून और कठोर सजा का प्रावधान किये जाने का अनुरोध दोहराया. बनर्जी ने नौ अगस्त को कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना पर देशव्यापी आक्रोश के बाद इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले भी मोदी को पत्र लिखा था. ममता ने बलात्कार और हत्या के मामलों के समयबद्ध निपटारे के लिए अनिवार्य प्रावधान की मांग की. ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार की नीति बलात्कार संबंधी घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने की है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कुकी समूहों की अलग प्रशासन की मांग खारिज की : मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कुकी समूहों की अलग प्रशासन की मांग खारिज कर दी है. साथ ही खुद को राज्य के हित के पैरोकार और एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश किया, कहा कि वे राज्य की पहचान को कमजोर नहीं होने देंगे. पीटीआई वीडियो को गुरुवार को दिये एक साक्षात्कार में सिंह ने मणिपुर को एक छोटा, मेहनती राज्य बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों का दो हजार वर्षों का इतिहास है. उन्होंने कहा, इस राज्य को बनाने के लिए कई कुर्बानियां दी गयी. इस राज्य को तोड़ा नहीं जा सकता या अलग प्रशासन नहीं बनाया जा सकता. हम इसकी इजाजत नहीं देंगे ,
कुकी समुदाय की मांग को पहली बार स्पष्ट तौर पर खारिज किया गया है. दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कुकी-जो समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों ने पुडुचेरी की तर्ज पर विधानसभा के साथ एक केंद्र-शासित प्रदेश के निर्माण की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि यह टकराव खत्म करने का एकमात्र तरीका है. मेइती समुदाय से आने वाले सिंह मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की जातीय हिंसा को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. कुकी संगठन उन पर जातीय हिंसा में मेइती समुदाय का पक्ष लेने का आरोप लगा रहे हैं.