Palamu: झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए हुसैनाबाद पहुंची मायावती ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थन में आयोजित जनसभा में मायावती ने कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करना चाहती है. राहुल गांधी भी विदेशों में इसका समर्थन कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं मोदी: सुखदेव भगत
आरक्षण का वर्गीकरण दलितों और आदिवासियों को बांटने की साजिश
मायावती ने आरक्षण में वर्गीकरण पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में आरक्षण को वर्गीकृत किया जा रहा है, जिससे दलितों और आदिवासियों को आपस में लड़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल आरक्षण खत्म करने के नए तरीके अपना रहे हैं.
संविधान का सम्मान नहीं किया कांग्रेस ने, संविधान को सिर्फ दिखावा बना रखा है
मायावती ने कांग्रेस पर संविधान का पालन न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को सिर्फ दिखावे के लिए हाथ में उठाती है, लेकिन असल में उसका पालन नहीं करती. कहा कि कांग्रेस ने संविधान का सम्मान नहीं किया और लाल किताब को केवल घुमाने का काम किया.
आदिवासी मजबूरी में बने नक्सली
मायावती ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी और दलित लोग रोजगार और सुविधाओं की कमी के कारण मजबूरी में नक्सली बने. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आदिवासी और अन्य वर्गों के लोगों को अगर विकास और रोजगार मिलें तो वे नक्सलवाद की ओर नहीं बढ़ते.
इसे भी पढ़ें – जनता का जोश और भाजपा की बेचैनी साफ दिख रही हैः इमरान प्रतापगढ़ी
Leave a Reply