Ranchi : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि मंगलवार को कार्यालय अधीक्षक मनोज राय ने मेरे समक्ष नगर निगम परिषद की बैठक को लेकर फाइल रखी. फाइल के Order Sheet-11 पर दिनांक 12 मार्च 2022 को डिप्टी मेयर ने मेयर को अग्रसारित किया है, परंतु मेयर के समक्ष फाइल लायी ही नहीं गयी. कार्यालय अधीक्षक मनोज राय ने Blank Order Sheet-12 पर पेन से Cross कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को निगम परिषद की आगामी बैठक के लिए फाइल उपस्थापित किया था, जिसमें कहा गया है कि पूर्व की स्थायी समिति और निगम परिषद् की बैठक की कार्यवाही पर किए गए प्रश्न पर मेयर को जानकारी दे दी गई है. मेयर ने बताया कि सच्चाई यह है कि अब तक पूर्व की कार्यवाही को लेकर किए गए प्रश्न पर न तो कोई जानकारी दी गई है और न ही कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार की फाइल दिखायी गयी है. मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा है कि Order Sheet-12 पर किसके निर्देश पर पेन से क्रॉस किया गया है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. मेयर ने कहा कि निगम परिषद की आपात बैठक को लेकर दिनांक 28.03.2022 को पत्रांक- 338/2022 के माध्यम से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने को भी कहा है.
क्या कहा कार्यालय अधीक्षक ने
वहीं जब इस मामले को लेकर मनोज कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि समय कम होने के कारण नगर आयुक्त ने मौखिक निर्देश दिया था कि पहले स्थायी समिति की बैठक कर निगम का बजट प्रस्ताव पास करेंगे. उसके बाद बोर्ड कमेटी की बैठक होगी.
इसे भी पढ़ें - Ombudsman">https://lagatar.in/execute-mnrega-complaints-with-ombudsman-app-mnrega-commissioner/">Ombudsman
App से मनरेगा शिकायतों का करें निष्पादन : मनरेगा आयुक्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment