इंजीनियरिंग : बिना बताये 4 मीटर कम कर दी कुसई टंकी की ऊंचाई, 13 फीसदी वाटर कनेक्शन कम हुआ, 11 हजार आबादी प्रभावित
मेयर-पार्षद रवैये ने जनहित मुद्दों को किया गौण,बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हुआ RMC परिषद बैठक

Ranchi : राजधानी में बढ़ती गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. शहर के कई इलाकों में पानी का भूगर्भ लेवल नीचे चला गया है. ऐसे में जरूरी था कि पानी की बढ़ती समस्या पर रांची नगर निगम परिषद बैठक में विशेष चर्चा होती. लेकिन हाल यह है कि बीते पांच दिन में हुई दो बैठक (गुरूवार व शनिवार) बिना किसी निष्कर्ष के ही मेयर-पार्षदों के बीच हंगामे की भेंट चढ़ गया. जनहित के मुद्दे पर न तो मेयर ने कोई दिलचस्पी दिखायी न ही किसी पार्षद ने. केवल आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दोनों बैठकों को खत्म कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - अनोखी">https://lagatar.in/unique-engineering-reduced-the-height-of-the-kusai-tank-4-meters-without-telling-13-percent-water-connection-reduced-11-thousand-population-affected/43472/">अनोखी
इंजीनियरिंग : बिना बताये 4 मीटर कम कर दी कुसई टंकी की ऊंचाई, 13 फीसदी वाटर कनेक्शन कम हुआ, 11 हजार आबादी प्रभावित
इंजीनियरिंग : बिना बताये 4 मीटर कम कर दी कुसई टंकी की ऊंचाई, 13 फीसदी वाटर कनेक्शन कम हुआ, 11 हजार आबादी प्रभावित
Leave a Comment