Search

मेयर-पार्षद रवैये ने जनहित मुद्दों को किया गौण,बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हुआ RMC परिषद बैठक

Ranchi : राजधानी में बढ़ती गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. शहर के कई इलाकों में पानी का भूगर्भ लेवल नीचे चला गया है. ऐसे में जरूरी था कि पानी की बढ़ती समस्या पर रांची नगर निगम परिषद बैठक में विशेष चर्चा होती. लेकिन हाल यह है कि बीते पांच दिन में हुई दो बैठक (गुरूवार व शनिवार) बिना किसी निष्कर्ष के ही मेयर-पार्षदों के बीच हंगामे की भेंट चढ़ गया. जनहित के मुद्दे पर न तो मेयर ने कोई दिलचस्पी दिखायी न ही किसी पार्षद ने. केवल आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दोनों बैठकों को खत्म कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - अनोखी">https://lagatar.in/unique-engineering-reduced-the-height-of-the-kusai-tank-4-meters-without-telling-13-percent-water-connection-reduced-11-thousand-population-affected/43472/">अनोखी

इंजीनियरिंग : बिना बताये 4 मीटर कम कर दी कुसई टंकी की ऊंचाई, 13 फीसदी वाटर कनेक्शन कम हुआ, 11 हजार आबादी प्रभावित

नगर आयुक्त के जोड़े पांच विषयों से शुरू हुआ वर्चस्व की लड़ाई

वर्चस्व की यह लड़ाई दरअसल नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निगम परिषद एजेंडे में जोड़े पांच विषय को लेकर शुरू हुआ. मेयर आशा लकड़ा इस बात पर अड़ गयी कि बिना अध्यक्ष की अनुमति के नगर आयुक्त किसी विषय को कैसे जोड़ सकते हैं. इसे लेकर गुरूवार की बैठक में ही दोनों पक्षों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई. पहली बैठक में विवाद इतना बढ़ा कि कई पार्षद भी नगर आयुक्त के जोड़े विषयों के समर्थन में आ गये. स्थिति बिगड़ते देख मेयर ने बैठक अस्थगित कर दी. शनिवार को यह बैठक दोबारा बुलायी गयी. लेकिन इस बैठक में नगर आयुक्त-मेयर विवाद बदलकर मेयर-पार्षदों के बीच तब्दील हो गया.

बढ़ती गर्मी के साथ कई इलाकों में जलस्तर हुआ नीचे

एक तरफ जनहित के मुद्दे को गौणकर निगम परिषद की दोनों बैठक खत्म कर दी गयी. राजधानी के कई इलाके बढ़ती गर्मी के साथ ड्राईजोन में तबदील होने लगे हैं. लेकिन इसपर की विशेष चर्चा नहीं हुई. हरमू बस्ती, हाउसिंग कॉलोनी, किशोरगंज, विद्यानगर, जमुना नगर सहित गंगा नगर ऐसे इलाकों में है.जहां जल स्तर काफी नीचे चला गया है. जरूरी था कि निगम परिषद की बैठक में ड्राइजोन बनने वाले इलाकों में पानी की समस्या पर विशेष उपाय होता. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बल्कि वर्चस्व की लड़ाई ने दोनों बैठकों को खत्म कर दिया. https://lagatar.in/congress-mla-amba-prasad-hoisted-covid-guidelines-bjp-said-fir/43478/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp