Search

गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर मेयर ने किया निरीक्षण, पाइप लाइन की सफाई का दिया निर्देश

Ranchi :  रांची नगर निगम के कई वार्डों में आ रहे गंदे पानी को लेकर मेयर">https://lagatar.in/palamu-child-injured-in-bomb-blast-panchayat-comes-to-suppress-the-case/39252/">मेयर

आशा लकड़ा ने बड़ा फैसला किया है. मेयर ने परेशानी वाले वार्डों में स्वयं निरीक्षण कर पेयजल व स्वच्छता आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया है कि संबंधित क्षेत्र को 6 इंच के पाइप पाइन से जोड़ने का काम त्वरित हो. गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने निगम और विभाग की टीम के साथ वार्ड-16,17, 18 व 19 में पाइपलाइन से हो रहे गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत का निरीक्षण">https://lagatar.in/re-admission-form-being-given-to-students-for-rs-500-by-photocopying-in-ru-uproar-and-lockout-in-protest/39245/">निरीक्षण

किया. मेयर को स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन से हो रही गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की थी. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/vidhan-sabha-speakers-team-beat-chief-ministers-team-leaders-enjoy-cricket-in-friendly-matches/39251/">विधानसभा

अध्यक्ष की टीम ने मुख्यमंत्री की टीम को हराया, मैत्री मैच में नेताओं ने उठाया क्रिकेट का आनंद

छह इंच के पाइप लाइन से जोड़ने को कहा

निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों ने मेयर को बताया कि फिलहाल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने वाल्व व टी ज्वाइंट वाले स्थल पर पाइपलाइन की सफाई की है. मेयर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइपलाइन की सफाई कराएं या आसपास के मुख्य पाइपलाइन से संबंधित क्षेत्र के 6 इंच पाइपलाइन को जोड़ें, ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जा सके. राधा गोविंद स्ट्रीट में निरीक्षण के क्रम में मेयर ने बताया कि उस क्षेत्र में पानी की काफी किल्लत है. बड़े-बड़े स्कूल भी इस क्षेत्र में हैं. पानी की समस्या को दूर करने के लिए इस क्षेत्र में जल्द ही डीप बोरिंग करायी जाएगी. साथ ही पुराने कुएं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा.

मेयर ने कोरोना को लेकर भी दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मेयर ने कहा कि लंबे समय के बाद शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क व स्कॉल खुले हैं. लिहाजा कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही न करें. मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करें. हाथों की सफाई के लिए सेनेटाइजर का उपयोग करें. इस दौरान मेयर ने थड़पखना, लालपुर, कांटाटोली, नया टोली, राधा गोविंद स्ट्रीट आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया. मौके पर वार्ड पार्षद नाजिमा राजा, उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पहान, जलापूर्ति शाखा व विभाग के इंजीनियर, सिटी मैनेजर आफताब आलम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घंटी">https://lagatar.in/teachers-appointed-on-bell-based-contract-will-get-extension-till-september-30-cm-hemant-approved/39219/">घंटी

आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को 30 सितंबर तक मिलेगा अवधि विस्तार, सीएम ने दी मंजूरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp