नगर निगम परिषद की गुरुवार को हुई बैठक काफी हंगामेदार रही थी. हंगामा नगर आयुक्त के जोड़े पांच एजेंडे को लेकर था. उक्त एजेंडो को पास कराने को लेकर अधिकांश पार्षद अड़े हुए थे. स्थिति बिगड़ते देख मेयर ने बीच में ही बैठक स्थगित कर थी. और दो दिन बाद बैठक पुनः बुलाने की बात की थी. शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर मेयर ने कहा है कि स्थगित बैठक शनिवार यानी 27 मार्च को दोपहर 12 बजे बुलायी जाएगी. अब कई पार्षदों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि गुरूवार की बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ है कि बैठक की जानकारी कम से कम 48 घंटे पहले दी जाएगी. ऐसे में अचानक बुलायी गयी बैठक जाने का सवाल ही नहीं उठता है.
मेयर ने कहा, बिना अध्यक्ष के अनुमति के एजेंडा पारित नहीं होगा
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि गुरुवार को बैठक में कुछ पार्षदों ने अमान्य व अभद्र तरीकों से उन एजेंडों को पारित करने का दबाव बनाया, जिन परिषद् की अध्यक्ष नाते उन्होंने पहले ही रोक लगा दी थी. झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 में साफ है कि अध्यक्ष की स्वीकृति के बिना परिषद् या स्थाई समिति में कोई एजेंडा न पारित होगा, न इसके लिए कोई दबाव अध्यक्ष पर बनाया जाएगा. विवादित या गलत एजेंडों को पारित करने में अध्यक्ष रोक लगा सकती है. परिषद की बैठक से पूर्व ही नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया था कि संबंधित एजेंडों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं. यदि संबंधित विषय जनहित को देखते हुए व नियमानुसार हैं तो इन विषयों को अप्रैल माह में निगम परिषद की बैठक में पारित करने की स्वीकृति दी जाएगी. मेयर ने बताया कि गुरूवार को हुई स्थगित बैठक अब 27 मार्च को 12 बजे से की जाएगी.पार्षदों ने कहा, अचानक बुलाये बैठक में जाने का सवाल ही नहीं उठता
स्थगित बैठक दोबारा बुलाने के सवाल पर वार्ड 16 की पार्षद नजिमा रजा ने कहा है कि पार्षदों को किसी भी बैठक की जानकारी अगले 48 घंटे पहले देने का प्रस्ताव पास हुआ है. अभी तक उन्हें बैठक की कोई जानकारी नहीं है. अचानक बुलाये बैठक में जाने का सवाल ही नहीं उठता. वार्ड 21 के पार्षद एहतेशाम ने भी यही कहा हैं. वहीं वार्ड 26 पार्षद अरूण झा ने कहा है कि 27 मार्च की बैठक की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. https://lagatar.in/coronaupdate-three-deaths-due-to-corona-in-jharkhand-active-case-increased-to-1402-with-308-new-patients/42755/https://lagatar.in/cm-instructs-to-process-the-tender-of-nh-under-dpr-stage-in-six-months/42767/
https://lagatar.in/youth-congress-will-protest-till-the-block-level-against-the-inflation-and-agriculture-law/42785/
Leave a Comment