कर्मचारी ठगा महसूस कर रहे हैं
कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने महामारी की परवाह न करते हुए उत्पादन में अपना सहयोग दिया. जिसके कारण आज सेल फायदे में है. उसके बाद भी वेज रिवीजन न होने से कर्मचारी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. संघ ने वेज रिवीजन न होने के कारण प्रबंधन और यूनियन का पुतला जलाया है. जल्द ही संघ बीएसएल प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस भी देगी . इसे भी पढ़ें- DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDOने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
उग्र होगा आंदोलन
उन्होने कहा कि संघ मांग करती है कि 15% एमजीबी और 35% पर्क्स, पेंशन मे 9% कंपनी का अंशदान और 01 जनवरी 2017 से बकाए एरियर के भुगतान हो. अगर प्रबंधन तैयार नहीं होती तो बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल होने से कोई नहीं रोक सकता है. हम आंदोलन को और उग्र करेंगे. हड़ताल की स्थिति के लिए सिर्फ सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन जिम्मेवार है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-rti-activist-rajesh-mishra-gets-bail/38737/">हजारीबाग:आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा को मिली जमानत
Leave a Comment