Search

मझगांव : 20 सूत्री अध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण, खराब गुणवत्ता देख भड़के

Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धनुरजय तिरिया के नेतृत्व में पडसा चौक से जैंतगढ मुख्य सड़क निर्माण कार्य का गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क का निमार्ण गुणवत्ताविहीन कराये जाने पर सभी ने नाराजगी जताई और सीएम से शिकायत करने की बात कही. 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि एकेपी कंट्रक्शन द्वारा पीडब्ल्यूडी सड़क की मरम्मत की जा रही है. कंट्रक्शन कंपनी द्वारा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है. सड़क के किनारे मिट्टी-मुरम की जगह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बड़े-बड़े पत्थर वाली मिट्टी डाली जा रही है. बीते माह स्थानीय मजदूरों का भुगतान भी कंपनी ने नहीं किया था, जिसके बाद मामला मझगांव थाना तक पहुंचा था. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-suhagin-women-keep-fast-on-karva-chauth-worship-in-kali-temple/">चक्रधरपुर

: सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, काली मंदिर में की पूजा अर्चना

पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने नहीं दी प्रतिक्रिया 

धनुरजय तिरिया ने विभाग के पदाधिकारियों पर मिलीभगत कर सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया. बात दें कि यह सड़क क्षेत्र की मुख्य सड़क है जो झारखंड व ओडिशा राज्य को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल है. सड़क के माध्यम से आगमन कर रोजाना हजारों लोग अपना रोजगार तलाश करते हैं. 20 सूत्री सदस्य सह झामुमो नेता गोकुल पोलाई ने कहा कि सड़क का गुणवत्ता इतना खराब है की कहना मुश्किल है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी. उधर पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं से संपर्क किया गया परंतु वह उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-suhagin-women-keep-fast-on-karva-chauth-worship-in-kali-temple/">चक्रधरपुर

: सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, काली मंदिर में की पूजा अर्चना

निरीक्षण में यह रहे शामिल

निरीक्षण के क्रम में 20 सूत्री अध्यक्ष धनुरजय तिरिया, पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा, पंसस गोकुल पोलाई, झामुमो नेता मुजाहिद अहमद, श्यामलाल पिंगुवा सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp