Search

मझगांव : “हर घर झंडा हर घर तिरंगा” के आयोजन को लेकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित

Majhgaon : मझगांव पंचायत मुखिया रिलन आभा मधु धान की अध्यक्षता में गुरुवार को मझगांव पंचायत मंडप में एक विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर झंडा घर-घर तिरंगा के सफल आयोजन के लिए विचार विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मझगांव पंचायत अंतर्गत 4 राजस्व ग्रामों में हर घर झंडा हर घर तिरंगा लगाया जाएगा. इससे देशवासियों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न होगी. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-employment-day-under-mnrega-celebrated-in-various-panchayat-buildings/">मनोहरपुर

: विभिन्न पंचायत भवनों में मनाया गया मनरेगा के तहत रोजगार दिवस

बैठक में ये थे शामिल

बैठक में मुख्य रूप से उप मुखिया सुनीता हेंब्रम, वार्ड सदस्य सीता केराई, रंजीत पिंगुवा, अफसाना खातून, लक्ष्मण पिंगुवा, मिनी पूर्ति, मसूरी चंपिया, रेबती हेंब्रम, मुजफ्फर हुसैन, मासूम रजा, सरवर आलम, महेंद्र पुर्ती, रमेश गोप, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद मोजससर, अंजुम खातून, मुस्कान खातून, मोहम्मद कुर्बान, सुनील पिंगुवा, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद फैयाज आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp