: विभिन्न पंचायत भवनों में मनाया गया मनरेगा के तहत रोजगार दिवस
मझगांव : “हर घर झंडा हर घर तिरंगा” के आयोजन को लेकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित
Majhgaon : मझगांव पंचायत मुखिया रिलन आभा मधु धान की अध्यक्षता में गुरुवार को मझगांव पंचायत मंडप में एक विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर झंडा घर-घर तिरंगा के सफल आयोजन के लिए विचार विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मझगांव पंचायत अंतर्गत 4 राजस्व ग्रामों में हर घर झंडा हर घर तिरंगा लगाया जाएगा. इससे देशवासियों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न होगी. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-employment-day-under-mnrega-celebrated-in-various-panchayat-buildings/">मनोहरपुर
: विभिन्न पंचायत भवनों में मनाया गया मनरेगा के तहत रोजगार दिवस
: विभिन्न पंचायत भवनों में मनाया गया मनरेगा के तहत रोजगार दिवस

Leave a Comment