: जुगसलाई दादी मंदिर में भादो मास अमावस्या पूजा 14 सितंबर को
मझगांव : 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिरने से बाइक पर खड़ा व्यक्ति झुलसा, गंभीर

Majhgaon (Md. Wasi) : मझगांव गांव के दिलदार चौक मुख्य सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार सड़क किनारे बाइक में खड़े व्यक्ति के ऊपर जा गिरा. इससे खड़पोस गांव निवासी मो अब्दुल्ला घायल हो गया. वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पास ही एक दुकान से कुछ सामान लाने जाने वाला था. इस दौरान बिजली तार उसके ऊपर ही गिर गया और अब्दुल्ला बुरी तरह से झुलस गया. साथ ही साथ उसकी बाइक भी जलने लगी. हाई वोल्टेज करंट से उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से जल गए है. घटनास्थल समीप मौजूद स्थानीय पत्रकार गालिब हुसैन, महमूद व अन्य ने आनन-फानन में सूखी लकड़ी से जान को जोखिम में डाल कर 11000 वोल्ट का विद्युत तार को जैसे-तैसे हटाया और घायल को अपने वाहन से मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. डॉ सनातन चातार व स्वास्थ्य कर्मियों ने बुरी तरह से जले व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसी भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhado-month-amavasya-puja-at-jugsalai-dadi-temple-on-14th-september/">जमशेदपुर
: जुगसलाई दादी मंदिर में भादो मास अमावस्या पूजा 14 सितंबर को
: जुगसलाई दादी मंदिर में भादो मास अमावस्या पूजा 14 सितंबर को
Leave a Comment