Search

मझगांव : 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिरने से बाइक पर खड़ा व्यक्ति झुलसा, गंभीर

Majhgaon (Md. Wasi) : मझगांव गांव के दिलदार चौक मुख्य सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार सड़क किनारे बाइक में खड़े व्यक्ति के ऊपर जा गिरा. इससे खड़पोस गांव निवासी मो अब्दुल्ला घायल हो गया. वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पास ही एक दुकान से कुछ सामान लाने जाने वाला था. इस दौरान बिजली तार उसके ऊपर ही गिर गया और अब्दुल्ला बुरी तरह से झुलस गया. साथ ही साथ उसकी बाइक भी जलने लगी. हाई वोल्टेज करंट से उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से जल गए है. घटनास्थल समीप मौजूद स्थानीय पत्रकार गालिब हुसैन, महमूद व अन्य ने आनन-फानन में सूखी लकड़ी से जान को जोखिम में डाल कर 11000 वोल्ट का विद्युत तार को जैसे-तैसे हटाया और घायल को अपने वाहन से मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. डॉ सनातन चातार व स्वास्थ्य कर्मियों ने बुरी तरह से जले व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसी भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhado-month-amavasya-puja-at-jugsalai-dadi-temple-on-14th-september/">जमशेदपुर

: जुगसलाई दादी मंदिर में भादो मास अमावस्या पूजा 14 सितंबर को

मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

घायल के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के कटक ले गए. बताया जा रहा है कि मो अब्दुल्ला के शारीर के कई हिस्से जांघ, पीठ, पैर, हाथ आदि जगह पूरी तरह से जल गए है. अस्पताल में ऑक्सीजन सहित उचित व्यवस्था नहीं रहने के नाराज परिजनों ने हंगामा किया, सभी को समझाने पर वे शांत हुए. इसे लेकर बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि तार काफी पुराना और जर्जर हो चुका है, जिस कारण बार-बार तार गिर जाता है. ग्रामीणों की मांग है कि विभाग जल्द से जल्द तार को बदले अन्यथा जाली लगाईं जाए. इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह 10 बजे से शाम के 5:30 तक बिजली आपूर्ति बहाल होने नहीं दी. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग पहले तार बदले तब जाकर लाइन चालू करने दिया जाएगा. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए अन्यथा हजारों ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp