: विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
कई बार प्रखंड कर्मी बाल-बाल बच चुके है
[caption id="attachment_385136" align="alignnone" width="1599"]alt="" width="1599" height="722" /> प्रखंड भवन के छत से गिरा हुआ छज्जा और काम करते कर्मी.[/caption] कई बार प्रखंड कर्मी और अंचल कर्मी बाल-बाल बच चुके हैं. पांच दिन पूर्व हीं प्रखंड भवन के बरामदे का भारी-भरकम छज्जा का प्लास्टर गिर गया. इसमें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बाल-बाल बच गए. यहा कभी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र के हजारों ग्रामीण प्रखंड और अंचल कार्यालय आते है अपना काम करवाने. जर्जर भवन से कभी भी दुर्घटना घट सकती है, लेकिन सबसे आफत तो वहां रहकर कार्य करने वाले प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों को उठानी पड़ रही है, एक तरफ पूरी तरह छत का रिसाव हो रहा है और पानी गिर रहा है दूसरी तरफ प्लास्टर का हिस्सा लगातार गिर रहा है, पूरे प्रखंड के विकास का गाथा लिखने वाला प्रखंड भवन आज खुद विकास की बाट जोह रहा है, आए दिन उच्च पदाधिकारी से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रखंड का दौरा करते हैं परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. अगर कोई बड़ी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment