: शिवा नंदी हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग
मझगांव : एफएलएन वॉलंटियर्स की प्रखंड स्तरीय बैठक सह कार्यशाला आयोजित

Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड के नयागांव पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को प्रखंड भर के 94 विद्यालयों के 117 एफएलएन वॉलंटियर्स की बैठक सह कार्यशाला एस्पायर के द्वारा आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार व मझगांव जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थित वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के बीपीओ बलराज कपूर ने कहा कि आप लोगों द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए किया जा रहा कार्य मानव विकास का कार्य है और अमूल्य योगदान है. आप लोग शिक्षा की जड़ को मजबूत बना रहे हैं. बेहतर शिक्षा के साथ- साथ बच्चों में अनुशासन भी देखने को मिल रहा है जो काफी काबिले तारीफ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-for-sit-to-investigate-shiva-nandi-murder-case/">जमशेदपुर
: शिवा नंदी हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग
: शिवा नंदी हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग
Leave a Comment