Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड के नयागांव पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को प्रखंड भर के 94 विद्यालयों के 117 एफएलएन वॉलंटियर्स की बैठक सह कार्यशाला एस्पायर के द्वारा आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार व मझगांव जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थित वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के बीपीओ बलराज कपूर ने कहा कि आप लोगों द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए किया जा रहा कार्य मानव विकास का कार्य है और अमूल्य योगदान है. आप लोग शिक्षा की जड़ को मजबूत बना रहे हैं. बेहतर शिक्षा के साथ- साथ बच्चों में अनुशासन भी देखने को मिल रहा है जो काफी काबिले तारीफ है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शिवा नंदी हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग
बाल मजदूरी व बाल विवाह पर रोक लगाना जरूरी
जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि शिक्षित और विकसित समाज बनाने के लिए सभी बच्चों का विद्यालय में होना अति आवश्यक है. अगर एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित होता है तो शिक्षित समाज की कल्पना हम नहीं कर सकते हैं. एस्पायर के कार्यकर्ता तन मन से लगकर प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे है. सभी बच्चे अगर विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आने वाले समय में प्रखंड की दशा और दिशा बदलकर रहेगी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में बाल मजदूरी और बाल विवाह एक बड़ी समस्या थी, लेकिन आज संस्था के कार्य से काफी तेज गति से इसपर अंकुश लगा है. अब हम सब मिलकर बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं समाज विरोधी गतिविधियों को प्रखंड क्षेत्र से जड़ से मिटाने का कार्य करेंगे. प्रखंड का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक चंद्रकांत घाटे,नयागांव पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, सपना पात्रो, एम चिश्ती, अजय कंसारी, सावन पान, भावेश दास, जमादार हेंब्रम, भानुप्रिया पान, अस्मिता, करीना नायक, कुलणा नायक, बबीता, अब्दुल अकिन, बुधराम सिरका आदि उपस्थित थे.