Chaibasa (Sukesh kumar) : मझगांव थाना के घोड़ाबांदा गांव में बुधवार की रात को घर से ही बोलेरो प्लस कार (ओडी 114657) चोरी हो गई. कार मालिक लक्ष्मी प्रिया केसरी के बेटे मोहित केसरी ने कहा कि कार घर में ही खड़ी थी. बुधवार को वह जमशेदपुर गया था, लेकिन गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि कार गायब है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-meter-defective-or-electricity-theft-will-investigate/">झारखंड
: मीटर डिफेक्टिव या बिजली चोरी? होगी जांच थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सभी परेशान हैं. पूरा परिवार परेशान हो गया है. फिलहाल मझगांव थाना में शिकायत दर्ज कर दी गई है. पुलिस से आग्रह है कि इस पर जांच कर गाड़ी खोजें. बड़ी मुश्किल से गाड़ी खरीदी थी. अब चोरी हो जाने से परिवार को काफी नुकसान होगा. [wpse_comments_template]
मझगांव : घोड़ाबांदा गांव में घर से बोलेरो प्लस चोरी, थाना में शिकायत

Leave a Comment