Mazgaon : चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मझगांव प्रखंड के दो पंचायतो से प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मझगांव प्रखंड के मझगांव पंचायत से मुखिया पद के लिये राभा ऐलिन, मधुधान और आसनपाट पंचायत से मुखिया पद के लिए लक्ष्मी पिंगुवा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राभा ऐलिन मधुधान ने कहा कि प्रखंड के पंचायत के तमाम गांव पहले से हीं पिछड़े और विकास से कोसो दूर है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : पंचायत चुनाव को लेकर सेलकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
समस्याओं का समाधान करना है
यहां सबसे बड़ी समस्या पेयजल, बिजली, सड़क, बेरोजगारी व पलायन है. हमारी पहली प्राथमिकता सभी के सहयोग और साथ से गांवों की समस्याओं का समाधान करना है. इस दौरान तत्कालीन उप मुखिया रूसदुल्साम, दिलवर हुसैन, मासूम रज़ा, मोजाहिद अहमद,सफीक अहमद, मजहर हुसैन, सईदा खातुन, रंजीत पिंगुवा,लक्ष्मण पिंगुवा,विपीन महाराणा, मेंहदी हुसैन, मोहम्मद सनाउल्लाह, लक्ष्मीहेम्बम शामिल थे.
[wpse_comments_template]