Search

मझगांव : सरकारी स्कूल के बच्चों का स्कूल में ही बनेगा जाती प्रमाण पत्र, सीओ ने की बैठक

Majhgaon (Md. Wasi) : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र स्कूल में बनाया जाएगा. इसे लेकर मझगांव के प्रभारी अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने शनिवार को प्लस टु उच्च विधालय सभागार में एक बैठक की. बैठक में मझगांव प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षक मानकी, मुंडा व प्रज्ञा केंद्रो के संचालक शामिल थे. इस संबंध में अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र विद्यालय स्तर पर बनाया जाएगा. इसके लिए फार्मेट उपलब्ध कराया गया है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-two-day-lakhtakia-football-tournament-from-september-17/">बंदगांव

: दो दिवसीय लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट 17 सितंबर से
[caption id="attachment_401318" align="aligncenter" width="512"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Majhgaon-jati-patr-2.jpeg"

alt="" width="512" height="341" /> सभी को जानकारी देते अंचलाधिकारी[/caption]

नहीं लगाने होंगे अंचल कार्यालय के चक्कर

सीओ ने बताया कि स्कूल के शिक्षक कक्षा वार बच्चों का पूरा डिटेल कागजात के साथ आवेदन जमा लेंगे. इसके बाद शिक्षक आवेदन की पूरी जांच कर बीआरसी या सीआरसी में आवेदन जमा करेंगे जहां से प्रज्ञा केंद्र को टैग कर आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा. कर्मचारी व सीओ के लॉगिन में जायेगा. जहां से प्रमाण पत्र बनकर स्कूलों में ही बच्चों के बीच वितरण किया जाएगा. बताया गया कि स्कूल स्तर पर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निशुल्क बनेगा साथ ही अंचल कार्यालय की भाग दौड़ भी नही करनी होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-builders-will-get-relief-auction-process-of-sand-ghats-in-the-district-will-start-soon/">जमशेदपुर

: बिल्डरों को मिलेगी राहत, जिले में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

यह रहे उपस्थित

मौके पर प्रभारी अंचल निरक्षक निरज कुमार सिंह, कर्मचारी रुष्तम कुमार साहु, संतोष नाग, राजेश कुमार झा, पल्स टु के प्राचार्य राजीव वर्मा, एम विलियम हो, सपन साहु, प्रमिला कुमारी, दिलेश्वर बेहरा, प्रताप पिंगुवा, रत्नाकर नायक, नरायण प्रधान, बुलंद पुरती,चांदु कुई पुरती,मोजाहिद हुसैन, मानकी राजनिकेश पिंगुवा, मोरन सिंह बिरुवा, प्रज्ञा केंद्र संचालक रमीज राजा, अरसद आलम समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं व मुंडा उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp