Search

मझगांव : क्षेत्र की समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता- बड़कुंवर

Majhgaon : मझगांव प्रखंड अंर्तगत नायागांव पंचायत के डेलगापड़ा गांव रुगुडगुटु टोला में कई महीनों से ट्रांसफॉर्मर जल गया था. ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. गांव के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई से संपर्क कर बिजली समस्या दूर करने की मांग की. पूर्व विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर दो दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया. मंगलवार को पूर्व विधायक ने 100 केवी के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस दौरान पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कहा कि क्षेत्र की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MAJHGAON-BADKUANR-GAGRAI-1.jpg"

alt="" width="1280" height="963" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-receives-jrdqv-award-under-tbem/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील को टीबीईएम के तहत मिला जेआरडीक्यूवी पुरस्कार
विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में समस्या होगी तो तत्काल उसका समाधान करवाया जाएगा. मौके पर ग्रामीण मुंडा जर्मन हेम्ब्रम, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र प्रसाद गोप, जगदीश नायक, त्रिनाथ प्रधान, मोहम्मद सिराजुद्दीन, राहुल कुलडी, टिकायत माझी, पीतांबर राउत, इंदरजीत यादव, गुलशन पिंगुवा, विकास नायक, महेंद्र हेम्ब्रम, टिकायात महाराणा, शिवाजी महिला समिति रुगुडगुटु,एवं गांव के सभी बुद्धिजीवी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp