Search

मझगांव: मतपेटी में पानी डालने के पांच आरोपी गिरफ्तार

Majhgaon (Chaibasa): मझगांव प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिये हो रहे मतदान के दौरान मतपेटी में पानी डालने के पांच नामजद आरोपियों को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों मतदान केंद्रों पीठासीन पदाधिकारियों के लिखित आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक चाईबासा आशुतोष शेखर  ने इस मामले में मझगांव थाना पुलिस को त्‍वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-may-penalty-in-case-of-detention-of-a-disabled-child-hearing-date-of-mining-lease-case-extended-municipal-corporation-failed-to-stop-illegal-construction-rajya-sabha-kal/">शाम

की न्यूज डायरी ।। 28 मई ।। दिव्यांग बच्चे को रोकने के मामले में जुर्माना ।। माइनिंग लीज मामले की सुनवाई तिथि बढ़ी ।। अवैध निर्माण रोकने में नगर निगम फेल ।। राज्यसभा:  कल्पना हो सकतीं हैं प्रत्याशी ।। इसके अलावा बिहार की खबरें और वीडियो देखें

इन मतदान केंद्रों की मतपेटी में डाल दिया था पानी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 27 मई को धोबाधोबिन पंचायत के आंगड़ी कुदहतु सेक्टर-18 के बूथ संख्‍या 117 पर नन्दलाल तिरिया ने मतदान करने के पश्चात मुखिया प्रत्याशी समीर तिरिया के कहने पर मतदान कर्मियों के विरोध करने के बावजूद मतपेटी में पानी डाल दिया. वहीं  सेक्टर-15 के मतदान केंद्र संख्या-100 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरतीसाई ( हेपेरबुरू ) में मतदान की समाप्ति पश्चात मतपेटी को सीलबंद करने की प्रक्रिया चल रही थी.  अचानक घोड़बंधा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बुधराम हेम्ब्रम एवं उसके अभिकर्ती तुराम पिंगुवा तथा समर्थक जैनेन्द्र हेम्ब्रम ने जबरदस्ती मतपेटी बाहर ले जाकर पानी डाल दिया.

छापामारी दल में यह थे शामिल

पीठासीन पदाधिकारियों के लिखित आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सभी नामजद अपराधियों को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों में बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी),  जैनेन्द्र हेम्ब्रम,  तुराम पिंगुवा, समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी), नन्दलाल तिरिया शामिल हैं. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोरंजन प्रसाद सिंह (झिंकपानी अंचल), विकास दुबे (थाना प्रभारी मंझगंव), सअनि रामाधार सिंह, सरफराज अहमद, दयाशंकर पाण्डेय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें: जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-dc-instructed-to-treat-the-child-in-sadar-hospital-as-soon-as-the-tweet-of-the-social-worker-was-received/">जगन्नाथपुर

: समाजसेविका का ट्वीट मिलते ही डीसी ने सदर अस्पताल में बच्चे के इलाज का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp