: पूर्वी मऊभंडार ग्राम पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा आयोजित
जल्द वरीय अधिकारियों से मिलेंगे शिक्षक
शिक्षकों ने कहा कि अगर परिवार में पैसे के अभाव के कारण किसी का आकस्मिक निधन हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की होगी. शिक्षकों का कहना था कि जुलाई माह में यहां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का तबादला हो गया था उसके बाद वर्तमान बीईईओ ने अपना पदभार संभाला लेकिन आज तक शिक्षकों के साथ परिचय बैठक तक आयोजित नहीं हुई और ना ही शिक्षकों को पदाधिकारी का मार्गदर्शन मिला. शिक्षकों ने जिले के वरीय अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराने की बात कही. मौके पर लक्ष्मण पिंगुवा, हिरेंद्र नायक, ज्योति बसु बारिक, रामशरण सरदार, एफ्रेम खलको, सुभाष प्रधान, नवरत्न तांती, अनिमा खलको, सुखलाल उरांव, बबलू उरांव, विमला खाखा सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-repair-of-street-lights-of-the-city-started-for-diwali-and-chhath/">चक्रधरपुर: दीपावली व छठ को लेकर शहर के स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति शुरू [wpse_comments_template]

Leave a Comment