Search

मझगांव : सरकारी शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Majgaon (Md Washi) : मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराज प्रखंड भर के सरकारी शिक्षकों ने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इससे पूर्व झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मझगांव इकाई के उपाध्यक्ष सपन साहू के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सरकारी शिक्षकों ने एक विशेष बैठक की और आगे की रणनीति बनाई. सपन साहू ने कहा कि सितंबर माह में झारखंड सरकार के आदेश के बावजूद अग्रिम मानदेय का भुगतान  प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संदीप कुमार के मनमानी की वजह से नहीं किया गया. इसके कारण प्रखंड क्षेत्र के 110 शिक्षक-शिक्षिकाएं दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्यौहार में भी खाली हाथ रह गए. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-special-gram-sabha-organized-in-east-maubhandar-gram-panchayat-bhawan/">घाटशिला

: पूर्वी मऊभंडार ग्राम पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा आयोजित

जल्द वरीय अधिकारियों से मिलेंगे शिक्षक 

शिक्षकों ने कहा कि अगर परिवार में पैसे के अभाव के कारण किसी का आकस्मिक निधन हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की होगी. शिक्षकों का कहना था कि जुलाई माह में यहां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का तबादला हो गया था उसके बाद वर्तमान बीईईओ ने अपना पदभार संभाला लेकिन आज तक शिक्षकों के साथ परिचय बैठक तक आयोजित नहीं हुई और ना ही शिक्षकों को पदाधिकारी का मार्गदर्शन मिला. शिक्षकों ने जिले के वरीय अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराने की बात कही.  मौके पर लक्ष्मण पिंगुवा, हिरेंद्र नायक, ज्योति बसु बारिक, रामशरण सरदार, एफ्रेम खलको, सुभाष प्रधान, नवरत्न तांती, अनिमा खलको, सुखलाल उरांव, बबलू उरांव, विमला खाखा सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-repair-of-street-lights-of-the-city-started-for-diwali-and-chhath/">चक्रधरपुर

: दीपावली व छठ को लेकर शहर के स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति शुरू 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp