पुलिस ने भालुकबिंदा जंगल में अवैध देसी शराब भट्ठी किया ध्वस्त [caption id="attachment_367575" align="aligncenter" width="536"]
alt="" width="536" height="357" /> हाथियों के द्वारा तोड़ा गया ग्रामीण का घर[/caption]
15 दिनों के भीतर दो दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा
हाथियों के झुंड ने पिछले 15 दिनों के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक घरों को तोड़ दिया और खाद्य सामग्री चट कर गए. इससे प्रत्येक परिवारों का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. बीते 15 दिनों से अधिक समय से हाथी मझगांव प्रखंड के घोडाबंधा, अंगरपदा, अधिकारी एवं खड़पोस पंचायत क्षेत्र के गांव में विचरण कर कोहराम मचाये हुए हैं. शनिवार देर रात को हाथियों का झुंड अंगरपदा पंचायत क्षेत्र के गांव से होते हुए खडपोस पंचायत के गांवों में प्रवेश कर गया और बेसिक स्कूल जानुमपी पहुंच कर वहां पर तार से बनी बाउंड्री को तोड़कर विद्यालय के दो खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया. [caption id="attachment_367577" align="aligncenter" width="521"]alt="" width="521" height="347" /> हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई विद्यालय की खिड़की[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-70-water-logging-areas-identified-order-to-clear-water-logging-in-one-hour/">आदित्यपुर
: जल जमाव वाले 70 क्षेत्र चिन्हित, एक घंटे में जल जमाव क्लियर करने का आदेश गनीमत यह रही की इस बार वहाँ पर एमडीएम का चावल नहीं था. बीते कुछ माह पूर्व हाथियों ने इसी विद्यालय में घुस कर एमडीएम का चावल और भवन को छतिग्रस्त कर दिया था. उसके बाद पास ही एक महिला समूह के भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां से आगे बढ़ते हुए ओडिशा के व्यापारी प्रभात कुमार के गोदाम कीचाहरदीवारी को तोड़ते हुए नजदीक के जंगल में डेरा जमा लिया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-radiologists-are-not-in-sadar-hospital-ultrasound-of-patients-stopped/">चाईबासा
: सदर अस्पताल में नहीं हैं रेडियोलॉजिस्ट, मरीजों का अल्ट्रासाउंड बंद

Leave a Comment