: उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलीडीह में शिक्षक-अभिभावक बैठक, जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर जोर
विद्यालय से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा हुई
गोष्ठी में छात्र संख्या, आधार, अकाउंट, ज्ञान सेतु छात्रों का मूल्यांकन, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल का सूची, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, किचन सेड मरम्मत, मध्याह्न भोजन का राशि वितरण, बालपंजी हाउसहोल्ड सर्वे सहित विद्यालय से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. शिक्षकों को कहा गया कि हर हाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर मध्याह्न भोजन खिलाना आवश्यक है. मौके पर शिक्षिका शालिनी पूर्ति, चांदू कुई पूर्ति, पूनम खाखा, मुजाहिद हुसैन, बुलंद पूर्ति, विलियमसन हो, चंचल भट्टाचार्य, अबू तलहा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjees-wife-and-manager-rai-not-relieved-from-court-records-summoned/">धनबाद: अरूप चटर्जी की पत्नी व मैनेजर राय को कोर्ट से राहत नहीं, अभिलेख तलब [wpse_comments_template]

Leave a Comment