Search

मझगांव: शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में बीपीओ ने कहा- लापरवाही-कोताही बर्दाश्त नहीं

Majhgaon (Md Wasi): पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव प्रखंड शिक्षा कार्यालय परिसर में बीपीओ अरुण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को दो पाली में प्रखंड क्षेत्र के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई. बीपीओ बलराज कपूर ने उपस्थित प्रधान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिये एफएलएन किट आवश्यक रूप से उठाव कर लें. शिक्षक बच्चों के पढ़ाई में किसी प्रकार का लापरवाही कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसे भी पढ़ें: तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-teacher-parent-meeting-in-upgraded-middle-school-ulidih-emphasis-on-getting-caste-certificate-made/">तांतनगर

: उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलीडीह में शिक्षक-अभिभावक बैठक, जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर जोर

विद्यालय से संबंधित सभी मुद्दों पर  चर्चा हुई

गोष्‍ठी में छात्र संख्या, आधार, अकाउंट, ज्ञान सेतु छात्रों का मूल्यांकन, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल का सूची, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, किचन सेड मरम्मत, मध्याह्न भोजन का राशि वितरण, बालपंजी हाउसहोल्ड सर्वे सहित विद्यालय से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. शिक्षकों को कहा गया कि हर हाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर मध्याह्न भोजन खिलाना आवश्यक है. मौके पर शिक्षिका शालिनी पूर्ति, चांदू कुई पूर्ति, पूनम खाखा, मुजाहिद हुसैन, बुलंद पूर्ति, विलियमसन हो, चंचल भट्टाचार्य, अबू तलहा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjees-wife-and-manager-rai-not-relieved-from-court-records-summoned/">धनबाद

: अरूप चटर्जी की पत्नी व मैनेजर राय को कोर्ट से राहत नहीं, अभिलेख तलब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp