Search

मझगांव : मध्य विद्यालय भोंडा में ड्राइवर महासंघ की बैठक आयोजित

Majhgaon (Md Wasi) : कुमारडुंगी प्रखंड के मवि मैदान भोंडा में चालक संघ की बैठक रविवार को सुरेंदर तियु की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पश्चिम सिंहभूम और केंदुझर जिला के ड्राइवर महासंघ के सदस्यों ने भाग लिया. ड्राइवर महासंघ  के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी ड्राइवर को एकता और सुरक्षा का पालन करना आवश्यक है. एक भी ड्राइवर ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार के नशीले पदार्थ का उपयोग नहीं करेंगे. अगर कोई इस दौरान पकड़ा जाता है तो ड्राइवर संघ द्वारा उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा. सभी ड्राइवर अपने ग्राहकों से कुशल और सरल व्यवहार करेंगे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-membership-ceremony-organized-in-jmm-office/">गिरिडीह

: झामुमो कार्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित

बैठक में ये लोग हुए शामिल

कोई व्यक्ति का सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होता है तो वैसे हालात में ड्राइवर जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. अगर बिना वजह चालकों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाता है तो ड्राइवर महासंघ कार्रवाई करेगी. आज के इस बैठक में पश्चिम सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, चाईबासा, झिंकपानी, हाट गमहरिया, मझगांव, कुमारडुंगी, नोआमुंडी, जामदा, गुवा सहित पड़़ोसी राज्य ओडिसा के कई क्षेत्र के ड्राइवर संघ के प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित हुए, मौके पर रमय सामड़, गणेश महतो, मोहन महतो, युधिष्ठिर महतो, विपिन पान, सहदेव, विपिन, मनकी, कैलाश, अस्तिक पान, तुलसी आदि क्षेत्र के ड्राइवर उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp