alt="" width="600" height="271" /> बैठक में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ता.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-with-weapons-while-planning-crime-in-ulidih/">जमशेदपुर
: उलीडीह में अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो गिरफ्तार
झारखंड सरकार के प्रति निकाली जाएगी आभार रैली
उन्होंने कहा कि सरकार ने 27% ओबीसी आरक्षण, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय वृद्धि, पुलिस कर्मियों की यात्रा भत्ता, सरकारी कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना दोबारा लागू कर लाखों झारखंड निवासियों के सपने को साकार किया है. रघुवर सरकार ने पेंशन योजना को बंद कर सरकारी कर्मियों के मनोबल को तोड़ दिया था, जिसे गठबंधन सरकार ने जोड़ने का कार्य किया है. गठबंधन सरकार के जितने चुनावी मुद्दे थे उनको पूरा करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 23 सितंबर को मझगांव विधानसभा मुख्यालय में विधायक नीरल पूर्ति की अगुवाई में झारखंड सरकार के प्रति आभार रैली निकाली जाएगी. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-injured-person-dies-during-treatment-after-being-hit-by-unknown-vehicle/">बहरागोड़ा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
ये थे उपस्थित
बैठक में गोकुल पोलाई, मोजाहिद अहमद, धनुरजय तिरिया, दिलबर हुसैन, श्यामलाल पिंगुवा, मो. सिकंदर, उपेंद्र माटिया, जय किशन चातार, आदिल अंसारी, अकील अहमद, मनोज तिरिया, राजेश पिंगुवा, राधेश्याम नायक सहित प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mothers-heard-the-fast-story-of-jimutvahan-on-the-festival-of-jitiya/">चाईबासा: माताओं ने जितिया पर्व पर सुनी जीमूतवाहन की व्रत कथा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment