Search

मझगांव : झामुमो नेता मो. अकील के जनाजे में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति

Majhgaon (Md Wasi) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद अकील की असमय मृत्यु से पार्टी को अपूर्ण क्षति हुई है. यह बातें मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने मोहम्मद अकील के जनाजा में शामिल होते हुए कही. उन्होंने कहा कि 20 साल से अधिक समय से वह पार्टी के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमेशा काम किया. जमीन से जुड़े हुए होने के कारण मुझे बहुत प्रिय लगते थे. हमारा संबंध बहुत गहरा था, उनके अचानक बीमार होने और दुनिया छोड़कर चले जाने से बहुत ही दुख हुआ है. उनकी कमी झामुमो पार्टी को हमेशा खलेगी. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jaduguda-ceremony-organized-on-santhali-language-honor-day-many-honored/">जादूगोड़ा

: संथाली भाषा सम्मान दिवस पर समारोह आयोजित, कई हुए सम्मानित

मझगांव कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए- खाक

शनिवार को दोपहर पैतृक आवास मझगांव में झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय अकील अहमद को मझगांव कब्रिस्तान में ही सुपुर्द-ए- खाक किया गया. इस मौके पर झामुमो सचिव सोनाराम देवगम, गोकुल पोलाई, रवि पोलाई, डी तिरिया, जिप सदस्य पूनम जेराई , दिलबर हुसैन, मोहम्मद मुजाहिद, शब्बीर अहमद, हाजी साजिद अहमद समेत भारी संख्या में विभिन्न दलों के उनके सहयोगी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp