Search

मझगांव: भूमि समाधान दिवस पर जमीन सीमांकन, दाखिल खारिज के कई मामले आए

Chaibasa: मझगांव थाना परिसर में बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का अयोजन किया गया. इसमें थाना प्रभारी व मानकी मुंडा भी शामिल हुए. कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मझगांव जोसेफ कान्डुलना ने की. इस मौके पर आपसी जमीन सीमांकन, जमीन का दाखिल खारिज करने सहित कई मामले आए. बीडीओ सह प्रभारी सीओ ने कहा कि जितने मामले आए हैं, जल्द ही जांच पड़ताल कर निपटारा कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-woman-commits-suicide-by-hanging-in-chotanagara/">किरीबुरु

: छोटानागरा में महिला ने फंदे से लटकर की आत्महत्या

प्रत्येक बुधवार को होगा भूमि समाधान दिवस

उन्होंने बताया कि भूमि समाधान दिवस प्रत्येक बुधवार को थाना के प्रतिनिधि व मुंडा-मानकी की उपस्थिति में किया जाएगा,  ताकि भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन हो सके. मौके पर थाना प्रभारी मझगांव,  मानकी मुंड़ा के प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर पिंगुवा, प्रभारी सीआई नीरज कुमार सिंह, हलका कर्मचारी रुस्तम कुमार साव, मुंड़ा मोरन सिंह बिरूवा, सुलेमान हेम्बम, पासवान पाट पिंगुवा, राज किशन पिंगुवा, नन्दलाल तिरिया, सुरेश पाट पिंगुवा सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-doubt-on-panchayat-elections-in-scheduled-areas-without-making-pesa-rules/">झारखंड

: पेसा नियमावली बने बिना अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव पर संशय 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp