Search

मझगांव : सीएचसी में सहियाओं की बैठक आयोजित, चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Majhgaon : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव सीएचसी के मेसो अस्पताल परिसर में प्रखंड के सहियाओं की एक विशेष बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद प्रखंड अध्यक्ष ललिता तिरिया की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन सौंप कर मझगांव प्रखंड के वर्तमान बीटीटी रश्मि सिंकु को पद से हटाने की मांग की गई. प्रखंड के सहियाओं ने आवेदन में लिखा है कि बीटीटी रश्मि सिंकु प्राथमिक विद्यालय पड़सा में संयोजिका हैं और पंचायत में जल सहिया भी हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-shooting-of-baba-bhole-devghar-wale-happening-in-the-city-album-to-be-released-on-sunday/">जमशेदपुर:

शहर में हो रही ‘बाबा भोले देवघर वाले’ की शूटिंग, रविवार को रिलीज होगा अलबम

सहियाओं को प्रोत्साहन राशि दिलाने का प्रयास करुंगा

मालुम हो कि गत 22 जुलाई को बीटीटी रश्मि सिंकु को मझगांव पुलिस ने शौचालय निर्माण की राशि गबन मामले गिफ्तार कर जेल भेज दिया था और सहियाओं ने बीटीटी पर आरोप लगाया है कि प्रखंड के साहियाओं का प्रोत्साहन राशि समय पे नहीं दिला पाती हैं और हम सभी सहियाओं का प्रोत्साहन राशि गबन कर जाती हैं. जितना राशि हमें मिलना चाहिए उतना हमलोगों के बैंक खाते में नहीं आता है. इसलिए हम सभी सहिया उन्हें जल्द से जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-terror-of-elephant-elephant-in-sasangda-forest-area-of-saranda-atmosphere-of-fear-among-villagers/">किरीबुरू

: सारंडा के ससंग्दा वन प्रक्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक, ग्रामीणों में डर का माहौल

दोषी पाए जाने पर होगी विभागीय कार्रवाई

प्रभारी डॉ. नौशाद हुसैन ने कहा कि मामला संज्ञान में अभी आया है. मैं जिला को बीटीटी के मामले से अवगत कराऊंगा ताकि सहियाओं का कार्य बाधित न हो और सुचारु रूप से प्रखंड की सहियाओं को प्रोत्साहन राशि मिले. गबन वाले मामले की जांच की जाएगी तथा दोषी पाने पर विभागीय कार्रवाई की जाऐगी. बैठक में साहिया साथी गौरी कारंवा, सावित्री देवी, उर्मिला हेम्बम, राजलक्ष्मी हेम्बम, सहिया शहिदा खातुन, सरस्वती सिंकु, खुशबु गागराई, पद्मिनी सिंकु, यमुना तिरिया, बसंती सिंकु, बीणा गोप, सहला खातुन, सुशीला देवी, मुक्ता गुईया, शकुंतला सुन्डी आदि 70 सहिया उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp