इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-shooting-of-baba-bhole-devghar-wale-happening-in-the-city-album-to-be-released-on-sunday/">जमशेदपुर:
शहर में हो रही ‘बाबा भोले देवघर वाले’ की शूटिंग, रविवार को रिलीज होगा अलबम
: सारंडा के ससंग्दा वन प्रक्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक, ग्रामीणों में डर का माहौल
शहर में हो रही ‘बाबा भोले देवघर वाले’ की शूटिंग, रविवार को रिलीज होगा अलबम
सहियाओं को प्रोत्साहन राशि दिलाने का प्रयास करुंगा
मालुम हो कि गत 22 जुलाई को बीटीटी रश्मि सिंकु को मझगांव पुलिस ने शौचालय निर्माण की राशि गबन मामले गिफ्तार कर जेल भेज दिया था और सहियाओं ने बीटीटी पर आरोप लगाया है कि प्रखंड के साहियाओं का प्रोत्साहन राशि समय पे नहीं दिला पाती हैं और हम सभी सहियाओं का प्रोत्साहन राशि गबन कर जाती हैं. जितना राशि हमें मिलना चाहिए उतना हमलोगों के बैंक खाते में नहीं आता है. इसलिए हम सभी सहिया उन्हें जल्द से जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-terror-of-elephant-elephant-in-sasangda-forest-area-of-saranda-atmosphere-of-fear-among-villagers/">किरीबुरू: सारंडा के ससंग्दा वन प्रक्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक, ग्रामीणों में डर का माहौल

Leave a Comment