Search

मझगांव : गार्डवाल निर्माण में कार्यरत मजदूरों को नही दी जा रही न्युनतम मजदूरी

Chaibasa : प्रखंड के तरतरिया पंचायत अंतर्गत लीदियाम नदी पर स्थित पुलिया पर बन रहे गार्डवाल निर्माण में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला सचिव माधव चन्द्र कुंकल ने काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा कम मजदूरों भुगतान किए जाने की जानकारी दी. मजदूरों ने बताया कि हमारी गरीबी और अशिक्षा का फायदा उठाते हुए ठेकेदार द्वारा कम मजदूरी में काम कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-manega-chaitra-festival-2022-as-per-local-customs-symbolically/">सरायकेला:

सांकेतिक रूप से स्‍थानीय रीति रिवाज के अनुसार मनेगा चैत्र पर्व 2022.

अधिकार लेने के लिए आंदोलन करना ही अंतिम विकल्प

जिला सचिव ने मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, श्रममंत्री, उपायुक्त पं. सिंहभूम से की. उन्होंने मजदूरों को बताया कि वर्तमान में न्यूनतम मजदूरी दर 315₹ है. अपना हक और अधिकार लेने के लिए आंदोलन करना ही अंतिम विकल्प है. मौके पर मांगी तिरिया, पूर्णिमा तिरिया, चुमानु कुई, रीता देवी, ललिता देवी, नमसी तिरिया आदि मजदूर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बदल">https://lagatar.in/the-weather-of-jharkhand-is-changing-some-relief-from-the-heat-due-to-the-rolling-of-clouds/">बदल

रहा है झारखंड का मौसम, बादलों के घुमड़ने से गर्मी से थोड़ी राहत
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp