Search

मझगांव : दो परिवार के नौ लोगों की हुई घर वापसी, ईसाई धर्म छोड़ सरना धर्म अपनाया

Majhgaon (Md Wasi) : सरना धर्म छोड़ ईसाई बने तीन परिवारों की घर वापसी हुई है. दो परिवार ने फिर से सरना धर्म को अपना लिया है. जगनाथपुर अंर्तगत मुण्डुई पंचायत के ग्राम तुरली गांव में पांच वर्षो से दो धर्मांतरित परिवार के नौ (9) सदस्यों को तुरली ग्राम के दिउरी के द्धारा विधिवत रुप से पुजा अर्चना कर सरना धर्म में वापस लाया गया. सरना धर्म में जोगेन देवगम के परिवार से पांच सदस्य एवं दरगन पूर्ति के परिवार से चार सदस्यों को सरना धर्म वापसी कराया गया. मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से जिन लोंगो को सरना धर्म में वापसी कराया गया उन सभी को आम का पौधा देकर शपथ दिलाई गई और धोती एवं गमछा दे कर स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-one-and-a-half-lakh-rupees-withdrawn-from-otp-demand-account-from-five-beneficiaries/">चाईबासा

: पांच लाभुकों से ओटीपी मांग खाता से निकाले डेढ़ लाख रुपये

इनकी मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

[caption id="attachment_429688" align="aligncenter" width="569"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Majhgaon-dharmantaran-2.jpeg"

alt="" width="569" height="379" /> विधि-विधान से समाज के लोगों की मौजूदगी में वापसी करते परिवार के लोग[/caption] इस स्वागत समारोह में आदिवासी हो समाज युवा महासभा झारखण्ड प्रदेश कमेटी के संयुक्त सचिव सिकन्दर हेम्ब्रम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष गलय चातोम्बा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह जोजो, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जगनाथपुर अनुमण्डल अध्यक्ष बलराम लागुरी, बिन्दु सिंह लागुरी, बामिया चाम्पिया, शंकुरा लागुरी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा मझगांव प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम, क्षेत्रिय इलाका मानकी दीपक लागुरी सेलाय देवगम, सलुका सिंकु, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जगनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पुतकर लागुरी, जयपाल लागुरी, सागर देवगम, पोरेश देवगम, रोयबारी तिरिया, जोबना देवगम, ललिता देवगम, शान्ति देवगम, जानो देवगम, तुलसी बान्डरा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-jharkhand-state-rakiya-sanyogika-sangh-submitted-a-memorandum-to-the-mla/">चाकुलिया

: झारखंड प्रदेश रसोईया संयोजिका संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp