Search

मझगांव : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड परिसर में बीडीओ जोसेफ कंडुलना के अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सभी प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी एवं प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की गई. इसे भी पढ़ें :गुरुचरण">https://lagatar.in/gurcharan-singh-billa-shootout-high-court-refuses-to-grant-relief-to-gurmukh-singh-mukhe-rejects-criminal-revision/">गुरुचरण

सिंह “बिल्ला” गोलीकांड : गुरमुख सिंह मुखे को राहत देने से हाईकोर्ट का इनकार, क्रिमिनल रिवीजन खारिज
बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए अपने अपने गांव टोला में 18 वर्ष पूरे कर चुके युवक-युवतियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है. ताकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक- युवती राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य वोट देकर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाये. प्रयास करें कि एक भी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक का नाम मतदाता सूची से वंचित ना हो. राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से निर्वाचन कर्मी मो रिजवानउल्ला, मानसिंह सांडिल सहित सभी कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-young-voters-honored-at-workers-college/">जमशेदपुर

: वर्कर्स कॉलेज में सम्मानित किए गए युवा मतदाता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp