Search

मझगांव : मुआवजा राशि के लिए रैयतों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Majhgaon (Md Wasi) : सड़क चौड़ीकरण के लिए किये गए भूमि अधिग्रहण के रैयतों को वर्षों बाद भी मुआवजा नहीं मिला है. इसे लेकर रैयतों ने मझगांव जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय के नेतृत्व में शनिवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से रैयतों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण हुए लगभग 10 साल हो चुका है, लेकिन उन्हें पथ निर्माण विभाग द्वारा मुआवजा राशि नहीं दिया गया. पथ निर्माण विभाग भू-अर्जन से सारी प्रक्रिया होने के बावजूद भी भुगतान नहीं करा रही है. विगत पांच वर्ष से भुगतान के लिए रैयतों ने कई बार पत्राचार कर चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने पथ निर्माण विभाग के सचिव, झारखंड के मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, सांसद, पथ निर्माण मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल प्रधानमंत्री से गुहार लगाई पर कोई पहल नहीं हुई. जबकि आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abvps-work-from-campus-to-border-is-commendable-dr-anjila-gupta/">जमशेदपुर

: कैंपस से लेकर बॉर्डर तक अभाविप का कार्य सराहनीय : डॉ अंजिला गुप्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp