Search

मझगांव : सरकारी स्कूलों में वॉलिंटियर्स के सहयोग से चलेंगे समर कैंप

Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड के बेसिक स्कूल जानुमपी में मंगलवार को वॉलिंटियर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप संचालित करने के लिए सभी को प्रशिक्षित किया गया. इसमें मझगांव प्रखंड के 20 गांव के वॉलिंटियर्स शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. एस्पायर के राज्य समन्वयक नरेश ने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि नि:शुल्क बच्चों के शिक्षा में योगदान देना सराहनीय कार्य है. आप हजारों युवाओं का रोल मॉडल बनेंगे. एस्पायर द्वारा दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वॉलिंटियर्स बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का कार्य करें और उनका शारीरिक और मानसिक विकास में भागीदार बने. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-exchange-of-paddy-is-done-even-today-in-mangala-market/">चाईबासा

: मंगला बाजार में आज भी की जाती है धान की अदला-बदली

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पहल

समन्वयक ने कहा कि वर्तमान समय में अत्यंत गर्मी पड़ रही है और विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे गर्मी छुट्टी में इधर-उधर भटक रहे हैं. वैसे बच्चों को एकत्रित कर गर्मी से बचाते हुए पढ़ाने के साथ ही कई प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जा रही है, ताकी बच्चे छुट्टी के बाद भी पढ़ाई में अपना ध्यान लगाए. हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ाई से दूरी ना बनाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उन्हें प्राप्त होता रहे. मौके पर बीसी चंद्रकांत घाटे, सपना पात्रो, अजय कंसारी,एम चिश्ती, जमादार हेंब्रम, संजीव, सावन, आश्रिता आदि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp