: मंगला बाजार में आज भी की जाती है धान की अदला-बदली
मझगांव : सरकारी स्कूलों में वॉलिंटियर्स के सहयोग से चलेंगे समर कैंप
Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड के बेसिक स्कूल जानुमपी में मंगलवार को वॉलिंटियर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप संचालित करने के लिए सभी को प्रशिक्षित किया गया. इसमें मझगांव प्रखंड के 20 गांव के वॉलिंटियर्स शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. एस्पायर के राज्य समन्वयक नरेश ने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि नि:शुल्क बच्चों के शिक्षा में योगदान देना सराहनीय कार्य है. आप हजारों युवाओं का रोल मॉडल बनेंगे. एस्पायर द्वारा दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वॉलिंटियर्स बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का कार्य करें और उनका शारीरिक और मानसिक विकास में भागीदार बने. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-exchange-of-paddy-is-done-even-today-in-mangala-market/">चाईबासा
: मंगला बाजार में आज भी की जाती है धान की अदला-बदली
: मंगला बाजार में आज भी की जाती है धान की अदला-बदली

Leave a Comment