Search

मझगांव: जंगल में पेड़ से लटका मिला सात दिन से लापता छात्र का शव

Chaibasa: मझगांव थाना क्षेत्र के अधिकारी पंचायत अंतर्गत अंबाईमरचा सादोमबुरु जंगल से 11वीं कक्षा के छात्र सुरेंद्र नायक का शव आज शनिवार सुबह मझगांव पुलिस ने बरामद किया है. कुछ बातों को लेकर पिता की फटकार के बाद छात्र सात दिन पूर्व ही घर से निकला था. पुलिस वक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल चाईबासा लाई है. मझगांव पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है कि मामला हत्या है या आत्महत्या. इसे भी पढ़ें: किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-children-of-rbc-center-played-holi-ate-sweets-and-dishes/">किरीबुरुः

आरबीसी केंद्र के बच्‍चों ने जमकर खेली होली, मिठाई व पकवान खाए

13 मार्च से लापता था

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मझगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रोटेबासांग नायक टोला निवासी भुटाल नायक के बेटे सुरेंद्र नायक (17वर्ष) बीते 13 मार्च से लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला तो पिता भुटाल नायक ने बीते बुधवार को मझगांव थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. परिजनों द्वारा रिश्तेदारों में खोजबीन जारी थी. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

ग्रामीण पत्ता चुनने जंगल गए तो मिली लाश

शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण पत्ता चुनने अंबईमर्चा सादोमबुरु जंगल अंदर गए तो दूर से ही दुर्गंध आ रही थी. लोगों ने इसकी सूचना गांव आकर दी. इसके बाद ग्रामीण और परिजन जंगल के अंदर गए तो देखा कि युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है. इसकी सूचना मझगांव थाना को दी गई. मझगांव पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर फांसी के फंदे से झूलता सड़ा गला शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल चाईबासा लाया. वहां ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र नायक काफी शांत स्वभाव का था. वह प्लस टू मझगांव विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. पिता ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाई थी. इसके बाद से वह घर से निकल कर चला गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp