Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड के आसनपाठ पंचायत के कंटाबिला गांव में रविवार को पंचायत की मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा ने नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जरुरतमंदों के बीच कंबल, साड़ी एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पंचायत का एक भी परिवार विकास से वंचित नहीं रहेगा. सभी को उनका हक दिया जा रहा है. सभी की सहायता वे अपने स्तर से कर रही है. पंचायत क्षेत्र के जो भी गरीब जरूरतमंद इस ठंड में कंबल आदि से वंचित है उनकी सूची तैयार कर जल्द ही उन्हें भी कंबल, साड़ी व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. क्षेत्र के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे प्रयासरत है ताकि आसनपाठ पंचायत को जिला का आदर्श पंचायत बनाया जा सके. मौके पर सोमवारी पिंगुवा, राजेश, लक्ष्मण, सोमनाथ, विरेंदर, आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : काबुल">https://lagatar.in/blast-outside-military-airport-in-kabul-news-of-many-people-killed/">काबुल
में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की खबर [wpse_comments_template]
मझगांव : आसनपाठ की मुखिया ने गरीबों के बीच कंबल व खाद्य सामग्री बांटे

Leave a Comment