Search

मझगांव : विधायक ने विधानसभा में उठाई प्रखंड में कृषि केंद्र निर्माण की मांग

Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड कार्यालय में किसान प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा के सत्र में शून्यकाल के दौरान मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने अपनी बात रखी. उन्होंने विधानसभा में कहा कि पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव विधानसभा क्षेत्र जो की पूर्णतः कृषि आधारित क्षेत्र है. यहां के कृषकों को खेती से संबंधित किसी भी तकनीकी विधि या आधुनिक कृषि के बारे में जानने के लिए दूसरे विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. इससे यहां के किसानों को काफी शीघ्रता से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कृषि प्रशिक्षण हेतु मझगांव प्रखंड में भवन उपलब्ध नहीं है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-childrens-fair-organized-at-new-primary-school-mososai/">किरीबुरू

: नव प्राथमिक विद्यालय मोसोसाई में बाल मेला आयोजित

इस क्षेत्र के लोग कृषि पर ही निर्भर हैं

सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि मझगांव प्रखंड में कृषि प्रशिक्षण केन्द्र हेतु नये भवन का निर्माण कराया जाय जिससे स्थानीय किसानों को कृषि प्रशिक्षण के माध्यम से उन्नत खेती समेत अन्य की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा का पूरा क्षेत्र सिर्फ कृषि पर ही आधारित है. इस क्षेत्र में कोई भी बड़ा उद्योग नहीं है. स्थानीय किसान खेती से ही जीवन यापन करते हैं लेकिन प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरी में समय और पैसा दोनों लगाना पड़ता है. एक प्रशिक्षण केंद्र बन जाने से हजारों किसानों को कृषि प्रशिक्षण के लिए दूसरे जगह जाना नहीं पड़ेगा और अपने प्रखंड में ही वह कृषि का बेहतर तकनीक सीख कर खेती के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp