Search

मझगांव : पडसा पंचायत के शौचालय निर्माण राशि गबन मामले में तीन जलसहिया गिरफ्तार

Majhgaon : मझगांव थाना अंतर्गत पडसा पंचायत के तीन जलसाहियाओं को शौचालय की राशि गबन करने के मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार जलसाहियाओं में ग्राम पडसा की हिरामनी तुबीड़, रश्मि तुबीड़, एवं ग्राम सिलफोड़ी की जलसहिया सुबनी पिंगुवा शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tempo-not-found-in-bodam-geruva-daughters-life-burnt/">जमशेदपुर:

बोड़ाम गेरूवा में नहीं मिली टेंपो, चली गयी बेटी की जान         

पूर्व मुखिया सहित 8 जलसाहियाओं को बनाया गया था आरोपी

पडसा पंचायत के शौचालय निर्माण में राशि गबन करने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने दिसंबर 2017 को मझगांव थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कारवाई गई थी. इसमें पूर्व मुखिया सहित पंचायत की 8 जलसाहियाओं को नामजद आरोपी बनाया गया था. इन पर 22 लाख 33 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही पंचायत के पूर्व मुखिया एवं, तीन जलसहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दो जलसाहिया ने न्यायालय में आत्मसमपण कर दिया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-davs-rahul-enhanced-the-schools-honor-by-getting-92-2-marks-in-cbse-12th-board/">चाईबासा

: सीबीएसई 12वीं बोर्ड में डीएवी के राहुल ने 92.2 अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया

वर्षों से फरार चल रही थी तीनों

इस मामले में तीन जलसहिया फरार चल रही थी. शुक्रवार को मझगांव थाना के सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर तीनों फरार जलसाहियाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उपस्थित कर मंडल कारा जेल भेज दिया गया. सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव ने कहा कि कई वर्षों से यह तीनों शौचालय की राशि गबन करने के मामले में फरार चल रही थी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल गठित कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में एएसआई रामाधार सिंह, महिला पुलिस बल व पुलिस के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp